12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: दरभंगा की महिला डिप्टी मेयर का गला घोंटने का प्रयास, नशेड़ियों के हमले से बेहोश हुईं उपमहापौर

Bihar News: दरभंगा में महिला डिप्टी मेयर पर नशेड़ियों ने हमला किया है. डिप्टी मेयर रात में कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर निकली थीं जहां नशा सूंघ रहे दो युवकों ने उनपर हमला कर दिया. डिप्टी मेयर बेहोश हो गयीं. जानिये पूरा मामला..

Bihar News: बिहार के दरभंगा में नशेड़ियों के बेखौफ होने का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है. डिप्टी मेयर नाजिया हसन पर जानलेवा हमला किया गया. घटना उनके लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दुमदुमा स्थित आवास के सामने ही घटी. जब नशा सुंघ रहे युवकों ने दुपट्टा से उपमहापौर का गला घोंटने का प्रयास किया.

उपमहापौर नाजिया हसन पर हमला

उपमहापौर नाजिया हसन रात में कूड़ा फेंकने के लिए अपने घर से बाहर निकली थीं. इसी दौरान उन्होंने देखा कि दो युवक नशीले पदार्थ को सूंघ रहे थे. डिप्टी मेयर ने कहा कि बिना कुछ बोले वो कूड़ा फेंककर वापस लौटने लगी. इसी बीच दोनों ने जब उन्हें देखा तो पीछे आ गये और अचानक दुपट्टे से उनका गला दबाने लगे. किसी तरह वो जान बचाकर अपने घर पहुंचीं.

बेहोश हो गयीं उपमहापौर

डिप्टी मेयर का कहना है कि वो घर आकर बेहोश हो गयीं. परिजनों के अलावा आस-पास के लोगों को जानकारी हुई तो जुटे. उनके चाचा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उपमहापौर का कहना है कि वो हमला करने वालों को नहीं पहचान रही हैं.

Also Read: बिहार में जातीय जनगणना: सुप्रीम फैसले पर सबकी नजरें, सर्वोच्च न्यायालय में आज होगी अहम सुनवाई
डिप्टी मेयर पर हमले पर बोलीं मेयर

डिप्टी मेयर पर हमले की निंदा कांग्रेस ने की है. जिला प्रशासन से मांग की गयी है कि डिप्टी मेयर को सुरक्षा दिया जाए और आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए. वहीं मेयर अंजुम आरा ने कहा कि डिप्टी मेयर की गली में अगर कोई कचरा लेने गया होता तो उन्हें बाहर नहीं आना पड़ता.

बिहार में निकाय चुनाव हाल में ही संपन्न

बता दें कि हाल में ही बिहार में निकाय चुनाव संपन्न हुआ है और नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर चुने गये हैं. इस बार जनता ने सीधे अपने वोटाें से मेयर और डिप्टी मेयर का चयन किया है. दरभंगा में अंजुम आरा मेयर तो नाजिया हसन डिप्टी मेयर बनी हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें