12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day: दिल्ली में हाई अलर्ट, गणतंत्र दिवस से पहले चप्पे-चप्पे पर पुलिस! जानिए सुरक्षा की कैसी है तैयारी

Republic Day: अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि सभी सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ और ‘मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन’ के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें गणतंत्र दिवस के लिए किए गए सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा की व्यवस्था पर भी नजर बनी हुई है. दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकवाद-रोधी उपाय तेज कर दिए हैं और गश्त बढ़ाई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि सभी सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ और ‘मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन’ के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें गणतंत्र दिवस के लिए किए गए सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

‘दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर भी जागरूकता अभियान चला रही’

पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और कुछ भी संदिग्ध लगने पर इसके बारे में सूचित करने का भी आग्रह किया है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर भी जागरूकता अभियान चला रही है. पुलिस ने कहा कि किरायेदारों और नौकरों का सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि असामाजिक तत्व या कोई संदिग्ध इन जगहों को ठिकाना नहीं बना सके.

Also Read: Delhi: केजरीवाल के साथ गतिरोध के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली LG को नए अधिकार सौंपे

‘हमने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और आतंकवाद-रोधी उपाय मजबूत किए गए’

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘हमने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और आतंकवाद-रोधी उपाय मजबूत किए गए हैं. हम किसी भी असामाजिक तत्व या आतंकवादी को अपने मंसूबे में सफल नहीं होने देंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें