12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024: ओडिशा दौरे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कर रहें संवाद

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को लोकसभा चुनाव 2024 में कोल्हान से सटे आदिवासी बहुल ओडिशा के क्योंझर लोकससभा सीट में कमल खिलाने की जिम्मेवारी मिली है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं.

खरसावां (सरायकेला-खरसावां), शचिंद्र कुमार दाश : झारखंड के कोल्हान सीमा से सटे ओडिशा के क्योंझर समेत तीन लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाने का लक्ष्य लेकर शुक्रवार (20 जनवरी, 2023) को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा क्योंझर पहुंचे. शुक्रवार और शनिवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा क्योंझर लोस क्षेत्र के करंजिया और पाटना विस क्षेत्र के दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने करंजिया और पाटना विस क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने के साथ संगठनात्मक बैठकों में भाग लिया. पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिये. विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के साथ मोदी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए उपलब्धियां भी बतायी. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया. शनिवार (21 जनवरी, 2023) को आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ संवाद करेंगे. क्योंझर लोकसभा क्षेत्र में अर्जुन मुंडा का यह दूसरा प्रवास कार्यक्रम है.

प्रवास योजना के तहत अर्जुन मुंडा को ओडिशा के तीन लोकसभा क्षेत्रों की मिली जिम्मेवारी

भाजपा के लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ओडिशा के तीन लोकसभा क्षेत्र क्योंझर (एसटी), भद्रक (एससी) और जाजपुर (एससी) की जिम्मेवारी मिली है. लोकसभा प्रवास योजना के तहत यहां संगठन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे. साथ ही केंद्रीय मंत्री इस संबंध में अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंपेंगे. पिछले कुछ माह से उनका हर माह ओडिशा में प्रवास हो रहा है. दरअसल बीजेपी ने 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. बीजेपी देशभर के वैसे लोकसभा क्षेत्रों पर भी फोकस कर रही है, जहां पिछले चुनाव में दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी. देशभर में ऐसे 144 लोकसभा सीटों पर फोकस किया जा रहा है. सभी केंद्रीय मंत्रियों को दो से तीन लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेवारी दी गयी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी ओडिशा के तीन लोकसभा क्षेत्र क्योंझर (एसटी), भद्रक (एससी) और जाजपुर (एससी) में कमल खिलाने की जिम्मेवारी दी गयी है. पिछले तीन माह के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इन तीनों ही लोकसभा क्षेत्रों में तीन-तीन दिन का प्रवास कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार, अगले लोकसभा चुनाव तक हर माह रोटेशन के आधार पर इन तीन लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे.

तीनों ही लोकसभा क्षेत्रों में रहा है बीजेडी का दबदबा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिम्मे ओडिशा के जिन तीन लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेवारी मिली है. इन तीनों सीटों में फिलहाल ओडिशा की सत्तारूढ़ बिजू जनता दल (बीजेडी) का कब्जा है. भद्रक लोकसभा क्षेत्र में पिछले छह टर्म से लगातार बीजेडी जीतते आ रही है. इसी तरह जाजापुर लोकसभा क्षेत्र में पांच टर्म से बीजेडी काबिज है. भद्रक और जाजपुर लोस क्षेत्र में कभी भाजपा को सफलता हासिल नहीं हुई है. क्योंझर में भी पिछले तीन टर्म से बीजेडी का कब्जा है. क्योंझर में 1998, 1999 और 2004 में भाजपा को जीत मिल चुकी है.

Also Read: गढ़वा में तेंदुआ का आंतक जारी, दहशत में हैं 100 गांवों के ग्रामीण, वन विभाग और शूटर को लगातार मिल रही चुनौती

144 सीटों पर बीजेपी दूसरे या तीसरे नंबर पर थी

लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी गठबंधन ने कुल 353 सीटें जीती थी. जबकि अन्य पार्टियों के हिस्से में 190 सीटें आयी थीं. बीजेपी 144 सीटों पर दूसरे या तीसरे नंबर पर थी. सभी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की वृहद कार्य योजना बनाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें