रांची. झारखंड के आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र में संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) पर कार्यरत 15 स्पोर्ट्स ट्रेनरों की संविदा अवधि तीन वर्षों के लिये बढ़ा दी गयी है. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने एक्सटेंशन का आदेश जारी किया है. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के कार्यादेश के मुताबिक इन 15 प्रशिक्षकों को 31,611 रुपये प्रतिमाह एकमुश्त भुगतान किया जायेगा. इनका एक्सटेंशन 27 अगस्त 2025 तक किया गया है.
15 स्पोर्ट्स ट्रेनरों को एक्सटेंशन
झारखंड के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने राज्य के नियंत्रणाधीन संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र में संविदा पर कार्यरत 15 स्पोर्ट्स ट्रेनरों की संविदा अवधि तीन वर्षों के लिये विस्तारित करने का कार्यादेश दिया है. अपने आदेश में उल्लेखित शर्तों के अधीन इनके नाम के सामने अंकित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र में स्पोर्ट्स ट्रेनर के रूप में कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की है.
Also Read: Jharkhand News: एजुकेशन से जुड़ेगा झारखंड का हर बच्चा, हेमंत सोरेन सरकार कर रही ये पहल
तीन साल का मिला है अवधि विस्तार
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय की ओर से संविदा की अवधि को 28 अगस्त 2022 से दिनांक 27 अगस्त 2025 तक विस्तारित किया गया है. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने अपने कार्यादेश में कहा है कि इन 15 प्रशिक्षकों को 31,611 रुपये प्रतिमाह एकमुश्त भुगतान किया जायेगा.
Also Read: Jharkhand News: अवैध कोयला खनन पर धनबाद में क्या बोले झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस
सरकारी कार्य से यात्रा पर मिलेगी सुविधा
झारखंड के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने अपने कार्यादेश में कहा है कि इन 15 स्पोर्ट्स ट्रेनरों को तय राशि के अलावा अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा और समय-समय पर लिये गये निर्णयों से संविदा राशि प्रभावित होगी. सरकारी कार्य से यात्रा की स्थिति में मात्र झारखंड यात्रा भत्ता नियमावली के अधीन अनुमान्य स्तर की सुविधा देय होगी.
Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का व पत्नी मेनन एक्का की सजा बरकरार, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत