22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली को लेकर परेशान हैं, तो 21 जनवरी को ऊर्जा मेले में आइए, इन समस्याओं का होगा समाधान, पढ़िए पूरी डिटेल्स

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से 21 जनवरी को ऊर्जा मेला लगाया जायेगा. ऊर्जा मेला दिन के 11 से शाम चार बजे तक लगेगा. रांची सहित खूंटी, गुमला, लोहरदगा एवं सिमडेगा जिले के विभिन्न स्थानों पर इसका आयोजन किया जाएगा. बिजली से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

Jharkhand News: आप बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं या बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान हैं, तो रांची में 21 जनवरी को लगने वाला ऊर्जा मेला आपके लिए है. यहां बिजली से जुड़ी अन्य शिकायतों का भी निबटारा किया जाएगा. ये मौका आपके लिए बेहद खास है. शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ऊर्जा मेले में आप आवेदन कर सकेंगे. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से रांची शहर, अनगड़ा, मांडर, सिकिदिरी व नगड़ी में ऊर्जा मेले का आयोजन किया जाएगा. रांची सहित खूंटी, गुमला, लोहरदगा एवं सिमडेगा जिले के विभिन्न स्थानों पर इसका आयोजन किया जाएगा.

सुबह 11 बजे से लगेगा ऊर्जा मेला

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से 21 जनवरी को ऊर्जा मेला लगाया जायेगा. रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा मेला दिन के 11 से शाम चार बजे तक लगेगा. रांची के कोकर बिजली ऑफिस, मोरहाबादी, अनगड़ा बाजार, मुड़मा बाजार समेत अन्य जगहों पर लगेगा. इसमें बिजली का नया कनेक्शन, बिजली बिल में सुधार समेत अन्य शिकायतों के निबटारे के लिए आवेदन दे सकेंगे.

Also Read: Sports News: झारखंड के 15 Sports Trainers को 3 साल का मिला एक्सटेंशन, सरकारी यात्रा पर मिलेंगी ये सुविधाएं

ऊर्जा मेले में इन मामलों के लिए कर सकेंगे आवेदन

ऊर्जा मेले में उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक फ्री बिजली की सुविधा लेने के लिए मीटर लगाने संबंधित मामला, नया कनेक्शन लेने, भार बढ़ाने संबंधित मामला, कृषि कार्य के लिए नया बिजली कनेक्शन, बिजली बिल में सुधार, बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत, खराब व जले मीटर को बदलने, ट्रांसफॉर्मर जलने व खराब होने सहित अन्य शिकायतों का निबटारा के लिए आवेदन दिया जा सकता है.

Also Read: Jharkhand News: अवैध कोयला खनन पर धनबाद में क्या बोले झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस

रांची में यहां-यहां लगेगा ऊर्जा मेला

ऊर्जा मेला भवानीपुर मैदान डोरंडा, सतरंजी, सीठियो, कोकर बिजली ऑफिस मैदान, लालपुर, मोरहाबादी, मारवाड़ी स्कूल, पिठोरिया हाई स्कूल, गुरुनानक स्कूल के समीप, पुंदाग व हरमू, सिकिदिरी, अनगड़ा बाजार, तमाड़ चौक, नगड़ी बाजार, मुड़मा बाजार मांडर में लगेगा.

Also Read: Jharkhand News: एजुकेशन से जुड़ेगा झारखंड का हर बच्चा, हेमंत सोरेन सरकार कर रही ये पहल

यहां लगाया जाएगा ऊर्जा मेला

1. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- डोरण्डा

स्थान :- भवानीपुर मैदान, झंडा चौक, डोरण्डा

सतरंजी (पेट्रोल पंप के नजदीक)

सिठियो

2. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- कोकर

स्थान :- कोकर बिजली आफिस

हरिओम टावर, लालपुर

विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, मोराबादी

3. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- न्यू कैपिटल

स्थान :- मारवाड़ी स्कूल, शहीद चौक

पिठोरिया हाई स्कूल

4. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- राँची (केन्द्रीय)

स्थान :- गुरुनानक स्कूल के बगल में

विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, पुनदाग

विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, हरमू

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का व पत्नी मेनन एक्का की सजा बरकरार, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

यहां लगेगा ऊर्जा मेला

5. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- राँची (पूर्वी)

स्थान :-विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, सिकीदिरी

अनगड़ा बाजार

तमाड़ चौक

6. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- राँची (पश्चिमी)

स्थान :- पंचायत सचिवालय सुण्डिल झिरी

नगड़ी बाजार

मुड़मा बाजार, माण्डर

7. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- खूंटी

स्थान :- खूंटी ब्लॉक कैम्पस

तोरपा ब्लॉक कैम्पस

8. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- गुमला

स्थान :- पटेल चौक, गुमला

विशुनपुर ब्लॉक कैम्पस

एन०एच०पी०सी० मैदान, कोनविर, बसिया

9. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- लोहरदगा

स्थान :- विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, लोहरदगा

कुडु बिजली आफिस

10. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- सिमडेगा

स्थान :- सिमडेगा ब्लॉक कैम्पस

लचरागढ़ (कोलेबिरा)

इन समस्याओं का होगा समाधान

(1) सरकार द्वारा दी जा रही 100 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा का लाभ लेने हेतु मीटर लगाने से संबंधित मामला.

(2) नया विद्युत संबंध लेने से संबंधित मामला

(3) भार बढ़ाने से संबंधित मामला

(4) कृषि कार्य हेतु नया विद्युत संबंध

(5) बिजली बिल सुधार से संबंधित मामला

(6) बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत

(7) खराब / जले मीटर को बदलने के संबंधित मामला

(8) ट्रान्सफार्मर जलने/खराब होने की शिकायत

(9) लो वोल्टेज की शिकायत

(10) पोल/तार की आवश्यकता से संबंधित आवेदन

(11) बिजली से संबंधित अन्य कोई समस्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें