25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Smart City में दूर होगी पार्किंग की समस्या, पांच मजिला होगी ऑटोमेटेड पार्किग, नालों को ढक कर बनेगी सड़क

Patna Smart City Limited के द्वारा अगले महीने पांच मंजिला ऑटोमेटेड पार्किंग और चार बड़े नालाें को ढककर सड़क बनाने का काम शुरू होगा. पांचों निर्माण परियोजनाओं का टेंडर निकल चुका है जो इसी माह के अंत तक पूरा हो जायेगा और अगले महीने के अंत तक इन पर काम शुरू हो जायेगा

Patna Smart City Limited के द्वारा अगले महीने पांच मंजिला ऑटोमेटेड पार्किंग और चार बड़े नालाें को ढककर सड़क बनाने का काम शुरू होगा. पांचों निर्माण परियोजनाओं का टेंडर निकल चुका है जो इसी माह के अंत तक पूरा हो जायेगा और अगले महीने के अंत तक इन पर काम शुरू हो जायेगा. मौर्यालोक के सामने 28 करोड़ खर्च कर पांच मंजिला ऑटोमेटेड पार्किंग बनेगी. ठेकेदार को इसे पूरा करने के लिए नौ महीने का समय दिया जायेगा और नवंबर तक यह पूरी तरह बनकर चालू हो जायेगा.

Also Read: बिहारशरीफ में नीतीश कुमार ने किया नीरा कैफे का उद्घाटन, अफसरों से कहा- योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं

एक साथ बनेंगी दो बहुमंजिली पार्किंग

एक साथ दो बहुमंजिली पार्किंग का निर्माण होगा. इनमें एक पार्किंग का निर्माण मौर्यालोक परिसर ओर तारामंडल के बीच बुद्ध मार्ग के किनारे पर स्थित मंदिर और मजार के बीच में स्थित खाली जगह में होगा, जबकि दूसरी पार्किंग मौर्यालोक परिसर के भीतर बुडको के सामने स्थित होगी. दोनों पार्किंग जी प्लस फोर होंगी और इनके पांचों मंजिलों में कुल मिलाकर 150 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.

सड़क ढक कर नाला बनाने में खर्च होंगे 195 करोड़

शहर के चार बड़े नालाें मंदिरी नाला, सर्पेंटाइन नाला, आनंदपुरी नाला और बाकरगंज नाले को ढक कर सड़क का निर्माण होगा. इनमें मंदिरी नाले को ढक कर सड़क बनाने पर 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस पर 12 मीटर चौड़ी और 1.2 किमी लंबी सड़क बनेगी. इसमें साइकिल ट्रैक भी होगा. सर्पेंटाइन नाले को ढंकने पर 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यहां नाले को ढंक कर चार किमी लंबी और पांच मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा. बाकरगंज नाले को ढक कर सड़क निर्माण पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यहां 1.33 कि मी लंबी और 4 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा. आनंदपुरी नाले को ढंक कर सड़क बनाने पर 35 करोड़ खर्च होंगे. यहां पांच मीटर चौड़ी और 1.25 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें