केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे से ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महंगी लग्जरी गाड़ी को ऑक्सन के माध्यम से सस्ते में खरीदने के चक्कर में केंद्रीय मंत्री के बेटे अश्विनी चौबे के बेटे ने आठ लाख 29 हजार रुपये गंवाये. ठग के झांसे में आकर 10 दिनों में विभिन्न माध्यमों से कुल आठ लाख 29 हजार रुपये ट्रांसफर किये. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने उनसे हुई आठ लाख 29 हजार दो सौ रुपये ठगी का केस दर्ज कराया है. विगत विगत 27 दिसंबर, 2022 से लेकर सात जनवरी 2023 तक 11 ट्रांजेक्शनों में पैसे ठग को भेजने के बाद उन्हें आशंका हुई कि वे ठगी के शिकार हो रहे हैं. ठगों से उन्होंने गाड़ी की डिलीवरी को जब सवाल जवाब किया, तो ठगों ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दी.
Also Read: पटना बन रहा बिहार का जामताड़ा, ऑनलाइन किराये का फ्लैट खोजना पड़ा महंगा, जालसाज ने 24 हजार ठगा
26 दिसंबर को आया था फोन
आवेदन में अर्जित शाश्वत ने लिखा है कि खुद को भागलपुर के खंजरपुर का रहने वाला बता कर राहुल कुमार नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें विगत 26 दिसंबर को फोन किया था. फोन करने के बाद उसने बताया कि वह कस्टम ऑफिसर है और वर्तमान में उसका ट्रांसफर कोलकाता के पास हो गया है. बात करते हुए उसने एकाएक कस्टम में पकड़ी जाने वाली महंगी लग्जरी गाड़ियों के सस्ते में ऑक्सन होने की बात कही. जिसके झांसे में वह आ गये. इसके बाद झासे में लेने के बाद उसने विभिन्न माध्यम से 8.29 लाख रुपये ले लिया. ठगों ने आश्विनी चौबे के बेटे से धीरे-धीरे करके 11 बार में पैसे लिए, फिर गाड़ी के नाम पर लेने पर धमकी देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही, गाली भी देने लगे.