17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक और हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लखीसराय के कजरा से नक्सली दुखनी पकड़ायी

बिहार में फिर एकबार नक्सली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. नक्सल प्रभावित कजरा के श्रीकिशुन कोड़ासी गांव में छापेमारी करके हार्डकोर नक्सली दुखनी को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली दुखनी के ऊपर विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं.

बिहार में फिर एकबार हार्डकोर नक्सली को पकड़ा गया. नक्सल प्रभावित कजरा के श्रीकिशुन कोड़ासी गांव में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में हार्डकोर महिला नक्सली दुखनी को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली दुखनी के ऊपर विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं. एसपी पंकज कुमार ने इसकी जानकारी दी है.

हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार

लखीसराय में एक हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया. एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व मे एसटीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली दुखनी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली दुखनी पर पीरीबाजार और चानन थाना में नक्सल मामलों के कांड दर्ज हैं.एसपी पंकज कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी.

दुर्दांत नक्सली अरविंद यादव की करीबी

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली दुखनी दुर्दांत नक्सली अरविंद यादव उर्फ अरविंद यादव उर्फ अविनाश दा की बेहद करीबी रही है. चर्चा है कि पिछले पांच से छह वर्षों में दुखनी अविनाश दा की हर नक्सली गतिविधि का हिस्सा बनी रही. उसकी गिरफ्तारी के बाद अब नक्सली खेमे में हड़कंप मचा है. ऐसा माना जा रहा है कि दुखनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कई अहम जानकारी उससे निकलवा सकेगी.

Also Read: गंगा विलास क्रूज: ‘बिहार तो कमाल है, यहां के लोग फ्रैंक..’ विदेशी सैलानी किताबों में क्या पढ़ते थे, जानिये…
गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी

पुलिस अधीक्षक लखीसराय ने इस गिरफ्तारी के बारे में प्रेस कांफ्रेंस करके बताया. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय, की निगरानी में डीएसपी, एसटीएफ लखीसराय की टीम ने ये छापेमारी की. इस दौरान SSB, STF कजरा, कजरा थाना और नक्सल व तकनीकी सेल छापेमारी में शामिल रही.

22 वर्षीया दुखनी बेहद दुर्दांत

छापेमारी दल को सूचना थी कि दुखनी श्रीकिशुन कोड़सी क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. इसी दौरान एक महिला पर संदेह हुआ. जिसे पकड़ लिया गया. पूछताछ के क्रम में उसने अपनी पहचान 22 वर्षीया दुखनी के रूप में बताई. जो कुख्यात नक्सली अरविंद यादव की बेहद करीबी साथी व सहयोगी है. वो लगातार उससे संपर्क में रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें