Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के चार शहरों में वॉकाथन को लेकर आज राजधनी लखनऊ से हरी झंडी दिखाई. लखनऊ सहित आगरा, वाराणसी और गौतमबुद्धनगर में वॉकाथन का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश में G20 के आयोजन को लेकर सरकार विभिन्न आयोजन कर रही है, वॉकाथन इसी का हिस्सा है. वॉकाथन कालिदास मार्ग से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक गई, इसमें 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आजादी के 75 साल पूरे उत्साह के साथ मना रहा है. हम खुद को कई उपलब्धियां हासिल करते हुए देख सकते हैं. विश्व स्वीकार करता है कि वैश्विक संकट के इस युग में, भारत और पीएम मोदी ही एकमात्र नेतृत्व हैं, जो दुनिया को पुनर्जीवित कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है. देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है. हमने पूरी दुनिया को अपना सामर्थ्य दिखाया. हम पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं.
उन्होंने कहा कि G20 में दुनिया के वे 20 बड़े देश हैं, जहां दुनिया की 60 फीसदी से अधिक आबादी निवास करती है, जिनसे 75 फीसदी से अधिक ट्रेड हैं और 85 प्रतिशत जीडीपी पर इन देशों का अधिकार है. दुनिया के अंदर रिसर्च और पेटेंट में 90 प्रतिशत इन देशों के हैं. इस तरह दुनिया के इन 20 बड़े देशों का नेतृत्व आज उत्तर प्रदेश को मिला है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि G20 का आयोजन गर्व और आनंद का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण दुनिया में भारत का मान बड़ा है. उन्होंने कहा कि आज भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो दुनिया को वैश्विक संकट से उबार कर भारत की पवित्र भावनाओं को आम जनमानस के कल्याण के लिए लगा सकता है. उन्होंने कहा कि हमने कभी मेरा तेरा की बात नहीं की, ये छोटी सोच होती है. भारत ने हमेशा इस बात को माना है कि पूरी दुनिया एक परिवार है. हमारी सनातन सोच वसुधैव कुटुंबकम की है. इसी सनातन सोच को G20 के जरिए उजागर करने का अवसर भारत के पास आया है.
Also Read: UPPSC के इन पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित, इस परीक्षा की Answer Key जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड…
उत्तर प्रदेश के चार महत्वपूर्ण शहरों के अंदर 11 बैठकें होनी हैं. दुनिया के 20 देशों के अलग-अलग प्रतिनिधि और मित्र देशों के प्रतिनिधि भी इस पूरे आयोजन में सहभागी बनेंगे. इनके साथ हम सबको जोड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है, ये हमारे लिए आनंद का विषय है.