15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इटकी में अपराधियों ने मचाया उत्पात, रोलर वाहन को किया आग के हवाले

रांची के इटकी में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण में लगे वाहनों को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. वाहन एक घंटे तक धू-धू कर जलता रहा. जिससे रोलर वाहन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया.

सुबोध सिन्हा, इटकी, रांची : इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव पुल के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगी आरकेडी कन्स्ट्रक्शन के एक रोलर को दो अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया है. इस घटना को एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर रात के 11 और 12 बजे के बीच दिया गया है. वाहन करीब एक घंटे तक धू-धू कर जलता रहा. जिसके बाद निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों पुलिस बलों और वाहन चालकों के सहयोग से काग पर काबू पाया गया. जिससे रोलर वाहन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया.

इधर, निर्माण कार्य में नियुक्त कंपनी गार्ड ने इटकी थाना पुलिस को जानकारी दी है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर पहले दो मोबाइल फोन लूटा और निर्माण कार्य स्थल पर खड़ी रोलर वाहन को पट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया. अपराधियों द्वारा निर्माण कार्य में लगे वाहन में लगी आग को बुझाने के लिए पुलिस बलों और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों ने काफी मशक्कत की. जिसके बाद आग पर काबू तो पाया गया लेकिन तबतक रोड रोलर वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था.

इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी रजत माणिक बाखला, बेड़ो इंस्पेक्टर अरुण कुमार, इटकी थाना प्रभारी रजनी रंजन, बेड़ो थाना प्रभारी मनीष गुप्ता, सशत्र बलों के साथ पहुंचे और घटना के तह तक पहुंचने को लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है. फिलाल, पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह घटना उग्रवादी है या किसी असामाजिक शरारती तत्व द्वारा घटना को अंजाम दिया है.

Also Read: Dumka News: दुमका के मसलिया में मकान के बाहर खड़ी मारुति स्विफ्ट कार जलकर खाक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें