Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज वाराणसी से चलकर बिहार पहुंचा तो विदेशी सैलानियों को देखने लोग हर जगह बड़ी तादाद में जमा दिखे. वहीं सैलानियों में भी काफी उत्साह दिखा. वो अपने स्वागत से अभिभूत हुए. भागलपुर में दो जगहों पर क्रूज रूका. पहले सैलानियों ने सुल्तानगंज का भ्रमण किया. यहां प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम में उन्होंने पूजा-अर्चना की. जबकि कहगांव के बटेश्वरस्थान में भी उन्होंने पूजा-पाठ किया. इस दौरान वो भक्तिमय माहौल में डूबे रहे.
सुल्तानगंज में आम दिनों भी बोल बम और भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहते हैं. फिर गुरुवार को तो विदेशी सैलानियों को सुर्खियों में चल रहे गंगा विलास क्रूज से आना था. स्वागत में लोगों की भीड़ गंगा तट पर खड़ी थी. सैलानी आए तो उनका स्वागत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. उन्हें तिलक और ललाट पर चंदन का लेप लगाया गया. भोले की नगरी में सैलानी बेहद खुश दिये. मौनी अमावस्या को लेकर मिथिलांचल के कांवरियों का जत्था अजगैबीनाथ सुलतानगंज पहुंचा था. इसे लेकर और अधिक भक्तिमय माहौल बन चुका था.
![गंगा विलास क्रूज: 'बोल बम' का नारा विदेशी सैलानियों को भी प्यारा, भागलपुर में भोलेनाथ की भक्ति में हुए लीन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/56633e6a-f882-4280-a1f8-d164b95b8cf2/WhatsApp_Image_2023_01_19_at_1_18_50_PM__4_.jpeg)
विदेशी सैलानियों का जत्था अजगैबीनाथ मंदिर भी गया. ऊंची चढ़ाई पर जाकर मंदिर में प्रसिद्ध शिवलिंगों को स्पर्श किया. वो पूजा-पाठ में बेहद दिलचस्पी लेते दिखे. जय भोलेनाथ और बोल बम के नारे सुनकर वो भी इन नारों को बोलते नजर आए. साधू संतों से बातचीत करते दिखे. सनातन धर्म को लेकर विदेशियों की उत्सुकता यहां भी देखने को मिली.
Also Read: गंगा विलास क्रूज: मुंगेर हाट में हरी साग-सब्जी देखकर चौंक गए विदेशी सैलानी, अपने देश के बारे में ये कहा…शुक्रवार को सैलानी कहलगांव के बटेश्वर स्थान पहुंचे. जहां हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे थे. गंगा तट पर ही प्रसिद्ध बटेश्वर स्थान मंदिर में सैलानी गये. मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रोंचार से सैलानियों को बाबा बटेश्वर नाथ की पूजा अर्चना करायी.
![गंगा विलास क्रूज: 'बोल बम' का नारा विदेशी सैलानियों को भी प्यारा, भागलपुर में भोलेनाथ की भक्ति में हुए लीन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/fee97ff1-b785-4c09-8819-18cac81cc225/WhatsApp_Image_2023_01_21_at_3_58_00_PM.jpeg)
सैलानियों ने पूरी श्रद्धा भाव के साथ महाकाली, मां मनसा देवी, मां पार्वती, हनुमान, देवी-देवताओं सहित विशाल नंदी को भी स्पर्श किया. पूजा के बाद पुरोहित ने सैलानियों के माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया. हर-हर महादेव के नारे लगाते सैलानी आगे बढ़े.
Posted By: Thakur Shaktilochan