16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahjahanpur News: रास्ते की रंजिश के बीच भेंट चढ़े बेजुबान, मरे मिले 35 कबूतर, जानें क्या है पूरा मामला

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में पालतू कबूतरों को जहर देकर मार डालने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हो गया. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पालतू बिल्ली को मारने और दूसरे ने पालतू कबूतरों को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है.

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां पालतू कबूतरों को जहर देकर मार डालने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर में दो पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हो गया. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पालतू बिल्ली को मारने और दूसरे ने पालतू कबूतरों को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है. जब मामला थाने पहुंचा तो पुलिस हैरान रह गई. जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों से मामले की पूछताछ करने में जुट गई.

दरअसल पूरा मामला शाहजहांपुर थाना सदर बाजार क्षेत्र के जलाल नगर का है. जहां वारिस अली और मारू का परिवार रहता है. दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके बाद दोनों परिवार एक दूसरे के कबूतर और बिल्ली के मार डालने का आरोप लगाया है.

जांच में जुटी पुलिस

वारिस अली का कहना है कि उसके पड़ोसी मारू की बेटी रुखसार बानो, माना और आबिद ने उसके कबूतरों को दाने में जहर देकर मार डाला है. क्योंकि दोनों के घरों की छत आपस में सटी हुई है. वहीं दूसरी ओर रुखसार ने वारिस को धमकी दी थी हम तुम्हारे कबूतरों को मार देंगे. वारिस का कहना है कि इन लोगों ने मेरे 78 कबूतरों थे और 35 कबूतरों को जहर देकर मार डाला है.

Also Read: कानपुर चिड़ियाघर बढ़ाएगा हिमालयन गिद्ध का वंश, नर-मादा की पहचान के लिए IVRI बरेली भेजे जाएंगे सैंपल…

वारिस ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि रुखसार, माना और आबिदा ने उसके कबूतरों को दाना में जहर डालकर खिला दिया है. यह मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वारिश की तहरीर पर पड़ोसी के खिलाफ धारा 428 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद कबूतरों के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें