22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने महिला व बच्चों को पीटा, लोगों ने विभाग की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत रामनाथ धमौली पश्चिमी पंचायत के सरमसपुर में उत्पाद विभाग टीम के द्वारा स्थानीय महिला और बच्चे की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को घेर एक गाड़ी के पिछले शीशा को भी तोड़ दिया.

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत रामनाथ धमौली पश्चिमी पंचायत के सरमसपुर में उत्पाद विभाग टीम के द्वारा स्थानीय महिला और बच्चे की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को घेर एक गाड़ी के पिछले शीशा को भी तोड़ दिया. सैकड़ों आक्रोशित लोगों से बुरी तरह घिर जाने से उत्पाद टीम ने कांटी पुलिस को बीच बचाव करने के लिए फोन किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दारोगा राजू कुमार पाल, उमाकांत सिंह को पुलिस बल को भेजा. पुलिस टीम ने उत्पाद टीम को बचाकर निकाला. घटना को लेकर सरमसपुर निवासी राजकिशोर चौधरी ने थाना में लिखित शिकायत की है.

राजकिशोर चौधरी ने बताया कि सुबह 9:30 बजे के आसपास तीन गाड़ी से उत्पाद विभाग टीम सरमसपुर पासी टोला पहुंची. उत्पाद पुलिस को देख रास्ते से गुजर रहे राज किशोर चौधरी साइकिल छोड़ भागा. भागने पर शक होने पर उत्पाद पुलिस खदेड़ कर राज किशोर चौधरी को पकड़ लिया. पिटाई करने पर उसका पुत्र आलोक कुमार पिता को बचाने पहुंचा जिसे उत्पाद पुलिस ने उठाकर पटक दिया. आवेदन के अनुसार राज किशोर चौधरी, आलोक कुमार बचाने पहुंची रेणु देवी, मंजू देवी, अंजू कुमारी, नगीना देवी आंशिक रूप से घायल हो गई. घायलों को स्थानीय लोग इलाज के लिए कांटी सीएचसी ले गए.

आवेदक ने बताया कि पासी समाज के होने के बाद भी वे लोग सरकार के शराबबंदी के साथ है. वे लोग न शराब पीते हैं और न ही शराब बेचते हैं. घायलों ने उत्पाद विभाग की टीम पर आरोप लगाया है कि प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को सरमसपुर पासी टोला पहुंच हंगामा करती हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर अभी तक आवेदन उनके पास नहीं पहुंचा है. आवेदन आने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. साथ ही, उचित कार्रवाई भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें