पटना के कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़, पृथ्वीपुर के लाल मार्केट में स्थित एनएम एयर सर्विस कुरियर से शातिर चाेराें ने 13 लाख 13 हजार 546 रुपये कीमत की 41 किलाे चांदी की चाेरी कर ली. खास बात यह है कि चोर ने आसानी से नकली चाबी से कुरियर कार्यालय के गेट का ताला खोल लिया और सफेद कपड़े में पैक चांदी के तीन पैकेट को सिर पर उठा कर निकल गये. हालांकि एक 10 किलो चांदी का पैकेट नहीं उठा पाये, तो वहीं छोड़ दिया. घटना 20 जनवरी के अहले सुबह करीब छह बजे की है. पूरी घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गयी. जिसमें एक मुंह पर मफलर लगाये चोर घटना को अंजाम देते हुए दिख रहा है.
शनिवार को पुलिस से की गयी शिकायत
21 जनवरी को कुरियर के मैनेजर सूरज कुमार ने कंकड़बाग थाना के साथ ही एसएसपी कार्यालय को मामले की जानकारी दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है. बताया जाता है कि कुरियर कंपनी के संचालक राजेश कुमार हैं और शिकायतकर्ता सूरज कुमार राजेश कुमार के रिश्तेदार हैं. सूरज गर्दनीबाग के शिवपुरी चाैक, देवी स्थान के पास के रहने वाले हैं.
आगरा से कुछ दिन पहले आयी थी चार पैकेट में 51 किलो चांदी
कुरियर सर्विस में आगरा से दो-तीन दिन पहले चार पैकेट में 51 किलो चांदी आयी थी और उसे पटना की एक पार्टी को सप्लाइ करनी थी. इसी बीच 20 जनवरी को पार्टी का फोन आया कि उनका सामान कहां है, अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है. इसके बाद सामान की खोजबीन शुरू की गयी तो चार में से तीन पैकेट यानि 41 किलो चांदी गायब थी.
दो चाेराें की आयी है तस्वीर
सीसीटीवी कैमरे की जांच में चोरों की सारी हरकत सामने आ गयी. एक चोर सभी पैकेट को एक जगह करता हुआ दिख रहा है और दूसरा चोर उसके सिर पर पैकेट को रख रहा है. इसके बाद एक चोर तीनों पैकेट को सिर पर उठा कर जाता हुआ दिख रहा है. सूरज के अनुसार, 18 जनवरी काे चार पैकेट में 51 किलाे चांदी आयी थी और 19 जनवरी को कार्यालय बंद कर सभी घर चले गये थे. 20 जनवरी को चोरी होने की जानकारी मिली. इधर, जिस तरह से घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि चोर को कार्यालय में रखे चांदी की पूरी जानकारी थी और उसने चालाकी से डुप्लीकेट चाबी भी बनवा ली थी. इसके बाद घटना को अंजाम दे दिया.