14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलयुग में लुट गए भक्त और भगवान, कुत्ते के सहारे चोरो को खोज रही पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के पौराणिक कल्याणेश्वर मंदिर का ताला तोड़कर हथियार के बल पर नकाबपोश अपराधी शुक्रवार की रात भगवान शिव के लिंग के ऊपर लगे तीन किलो चांदी के नाग समेत हजारों रुपये लूट ले गये.

मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के पौराणिक कल्याणेश्वर मंदिर का ताला तोड़कर हथियार के बल पर नकाबपोश अपराधी शुक्रवार की रात भगवान शिव के लिंग के ऊपर लगे तीन किलो चांदी के नाग समेत हजारों रुपये लूट ले गये. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन की संख्या में आये हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार रात को मंदिर का दरवाजा बंद कर सभी पुजारी अपने अपने विश्राम गृह में जाकर सो गए. रात करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने शिव मंदिर के ताला को तोड़कर तीन किलो के चांदी का नाग निकाल लिया. वहीं मंदिर में रखे दो दान पेटी भी उठा लिये.

पुजारी से लुटा 25 हजार

अपराधियों ने पुजारी राज बल्लभ सिंह के आवासीय गेट पर पहुंचे. जहां भगवान का सुमिरन कर रहे पुजारी की गर्दन में पिस्टल सटाकर जान मारने की धमकी दी. फिर उसके कमरे से दान में दिए गए 25 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन समेत कई सामान लेकर भाग िनकले. इसके बाद पुजारी ने मंदिर के सभी पुजारियों को जगाया. फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का बारीकी से जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने मंदिर के कुछ दूरी पर फेंके गए दान पेटी को बरामद किया है.

एसडीपीओ ने किया घटना का जांच

मामले को गंभीरता से लेते हुए बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह व इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला भी मौके पर पहुंचे और घटना का गहन जांच पड़ताल की. उसके बाद एसडीपीओ ने डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका.

मंदिर में डकैती से दहशत

प्रसिद्ध कल्याणेश्वर मंदिर में डकैती की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी तीन बार मंदिर से दानपेटी की चोरी हो चुकी है. लोगों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस पदाधिकारी से की है. इस बाबत एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के मदद से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें