23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel: बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा, 1 लाख से अधिक लोग उतरे सड़क पर

बेंजामिन नेतन्याहू ने लोगों के गुस्से और विरोध के बावजूद न्यायिक व्यवस्था में बदलाव लाने का संकल्प लिया है. नेतन्याहू की सरकार पर दबाव तब बना, जब देश के अटॉर्नी जनरल ने नेतन्याहू को उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद एक प्रमुख कैबिनेट सहयोगी को बर्खास्त करने को कहा.

इजराइल में नयी सरकार का लोग भारी विरोध कर रहे हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली इजराइल की नयी सरकार द्वारा न्यायिक व्यवस्था में बदलाव लाने संबंधी योजना का विरोध करने के लिए हजारों इजराइली नागरिक शनिवार रात तेल अवीव में एकत्रित हुए.

एक लाख से अधिक लोग सड़क पर उतरे

इजराइल सरकार के खिलाफ एक लाख से अधिक लोग सड़क पर उतर गये. इजराइली मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि लगभग 1,00,000 लोग प्रदर्शन कर रहे थे.

विरोध के बावजूद नेतन्याहू बोले- न्यायिक व्यवस्था में होगा बदलाव

बेंजामिन नेतन्याहू ने लोगों के गुस्से और विरोध के बावजूद न्यायिक व्यवस्था में बदलाव लाने का संकल्प लिया है. नेतन्याहू की सरकार पर दबाव तब बना, जब देश के अटॉर्नी जनरल ने नेतन्याहू को उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद एक प्रमुख कैबिनेट सहयोगी को बर्खास्त करने को कहा. उच्चतम न्यायालय ने नेतन्याहू के कैबिनेट सहयोगी को कर अपराधों की सजा के कारण सरकारी पद पर आसीन होने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था.

Also Read: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे ने ट्वीट की देवी दुर्गा की तस्वीर, मांगनी पड़ी माफी, किया डिलीट

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के समक्ष गठबंधन को लेकर संकट

इजराइल के कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया कि देश की नयी सरकार का एक प्रमुख सदस्य कैबिनेट मंत्री के रूप में काम नहीं कर सकता है. इस फैसले ने इजरायल में अदालतों की शक्ति को लेकर विवादों को गहरा कर दिया और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के समक्ष गठबंधन को लेकर पहला संकट पैदा कर सकता है. कोर्ट ने फैसला सुनाया कि नेतन्याहू की पिछली सरकारों में बार-बार सेवा करने वाले अति-रूढ़िवादी शास पार्टी के प्रभावशाली प्रमुख आर्य डेरी को “कर अपराधों” के लिए पिछले साल एक दलील के मद्देनजर दोषी ठहराए जाने और प्रोबेशन पर रखे जाने के बाद मंत्री के रूप में सेवा करने से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. डेरी ने पद न छोड़ने का संकल्प लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें