सोमालिया में अमेरिकी सेना और आतंकियों के बीच भीषण लड़ाई जारी है. गलकाड में अमेरिकी सेना के ताजा हमलों में अल शबाब के 30 लड़ाकों के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने बताया कि गलफाड में सोमालिया की सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. बीते दिन दोनों सेनाओं के मध्य भीषण संग्राम हुआ था, जिसमें अमेरिकी सेना के हमलों में अल शबाब के 30 लड़ाकों के मारे जाने की खबर है.
कोई भी नागरिक हताहत नहीं: अमेरिकी अफ्रीका कमांड ती ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ताजा हमलों में 30 आतंकी मारे गये हैं. इन हमलों में कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ है. कमांड ने कहा कि आतंकियों की कार्रवाई के जवाब में सेना ने हमला किया है. अमेरिकी अफ्रीकी कमांड ने कहा कि अमेरिकी सेना ने सोमालिया की राष्ट्रीय सेना के समर्थन में आत्मरक्षा के लिए हमला किया. बता दें दोनों सेना की बीच यह लड़ाई सोमालिया की राजधानी मोगादिशू से 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व गलकाड के पास हुआ.
सोमालिया की मदद कर रहा है अमेरिका: दरअसल, अल शबाब के लड़ाकों के निपटने में अमेरिकी सेना सोमालिया की राष्ट्रीय सेना की मदद कर रहा है. गौरतलब है कि है साल 2020 में तात्कालीक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का फैसला किया था. लेकिन, मई 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आतंकवादी समूह से निपटने के लिए सोमालिया में अमेरिकी सैनिकों को फिर से तैनात करने के लिए पेंटागन के अनुरोध को मंजूरी दे दी. इस फैसले के बाद अमेरिका सेना सोमालिया की राष्ट्रीय सेना की मदद कर रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना सोमालिया की राष्ट्रीय सेना की आतंकियों के खिलाफ मदद कर रही है. बता दें, अल शबाब आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ है. इसके खिलाफ अमेरिकी सेना सोमालिया की राष्ट्रीय सेना को प्रशिक्षित कर रही है. अमेरिकी सेना की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी अफ्रीका कमांड की सेनाएं अल-शबाब को हराने के लिए सुमेलिया की राष्ट्रीय सेना को प्रशिक्षण के साथ आवश्यक उपकरण भी दे रही है.