16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : महानगर में महासंग्राम, ISF कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत, डिप्टी कमिश्नर समेत कई घायल

आइएसएफ की ओर से अपने स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को धर्मतला इलाके के ही रानी रासमणि एवेन्यू में सभा का आयोजन किया गया था. आइएसएफ का कहना है कि सभा में आने वाले उसके कार्यकर्ताओं पर दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में तृणमूल समर्थकों पर हमला किया गया.

धर्मतला इलाका शनिवार की शाम एक तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. डोरिना क्रॉसिंग पर प्रदर्शन कर रहे इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) कार्यकर्ताओं की पुलिस से जोरदार झड़प हो गयी. आइएसएफ कार्यकर्ता दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में पार्टी कर्मियों पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के कथित हमले का विरोध कर रहे थे. धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर आइएसएफ के प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी. पुलिस ने आइएसएफ समर्थकों को पथावरोध हटाने का अनुरोध किया, लेकिन वे राजी नहीं हुए. इसी दौरान अचानक आइएसएफ समर्थकों और पुलिस में भिड़ंत हो गयी.

आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी की पार्टी के समर्थकों पर पुलिस पर हमले के आरोप लगे हैं. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में भगदड़ जैसे हालत हो गये. पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर डंडे से भी हमला किया गया. पुलिस कियोस्क पर भी हमला किया गया. कुछ जगहों पर पुलिस की कारों में तोड़फोड़ भी की गयी. बैरिकेड तोड़ दिये गये. हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आइएसएफ के उग्र समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. दोनों पक्षों के टकराव में पुलिस अधिकारी व कर्मियों के अलावा कुछ आइएसएफ समर्थकों के घायल होने की खबर है. इधर, पुलिस ने मौके से विधायक नौशाद सिद्दीकी समेत आइएसएफ से जुड़े 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, आइएसएफ की ओर से अपने स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को धर्मतला इलाके के ही रानी रासमणि एवेन्यू में सभा का आयोजन किया गया था. आइएसएफ का कहना है कि सभा में आने वाले उसके कार्यकर्ताओं पर दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में तृणमूल समर्थकों पर हमला किया गया. फायरिंग और बमबाजी की गयी. इसी घटना के विरोध में रानी रासमणि एवेन्यू में जुटे पार्टी समर्थक डोरिना क्रॉसिंग पर आ गये. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया और मांग की कि भांगड़ में उसके कार्यकर्ताओं पर हमले में शामिल अपराधियों को पहले गिरफ्तार किया जाये. जैसे ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे लगभग 500 की संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारी पीछे हट गये, लेकिन पास की गलियों से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.

सीपी ने घटनास्थल का किया दौरा घायल पुलिसकर्मियों से मिले

घटना में कोलकाता पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) आकाश मेघारिया समेत 19 पुलिस अधिकारी व कर्मी घायल हो गये. बवाल के बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल धर्मतला पहुंचे. वहां मौजूद कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ हालात को लेकर बातचीत की. इसके बाद वह घायल पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की हलात जानने के लिए कोलकाता मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल तथा एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस ने हालात नियंत्रित कर लिया है. पुलिस ने धर्मतला इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. घटना में घायल हुए ज्यादातर पुलिसकर्मियों के सिर पर चोट आयी है. स्थिति पर पुलिस नजर रखे हुए है.

डोरिना क्रॉसिंग पर बवाल

  • पुलिस ने आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी समेत 19 लोगों को किया गिरफ्तार

  • आइएसएफ ने शनिवार को अपने स्थापना दिवस पर रानी रासमणि एवेन्यू में किया था सभा का एलान

  • दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में सुबह आइएसएफ व तृणमूल समर्थकों में झड़प हो गयी

  • तृणमूल पर हमले का आरोप लगा रानी रासमणि एवेन्यू में जुटे आइएसएफ कार्यकर्ता डोरिना क्रॉसिंग पर आकर प्रदर्शन करने लगे, फिर पुलिस से झड़प हो गयी

व्यस्त इलाके में बवाल से आम लोगों को हुई भारी परेशानी

आइएसएफ के समर्थक भांगड़ में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का विरोध कर रहे थे. एक तरह से धर्मतला का डोरिना क्रॉसिंग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी थी. आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आइएसएफ समर्थकों का दावा था कि भांगड़ में अशांति के लिए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम जिम्मेदार हैं. इस्लाम की पार्टी के लोगों ने ही भांगड़ में दिन भर अशांति पैदा की है. इसलिए उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि अराबुल इस्लाम की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के कियोस्क और रेलिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस नेता अराबुल इस्लाम ने आइएसएफ के दावे को आधारहीन करार दिया है. गौरतलब है कि अराबुल इस्लाम को बाहुबलि माना जाता है. पूर्व में भी भांगड़ इलाके में आइएसएफ और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में कई बार झड़प हो चुकी है.

भांगड़ में आइएसएफ और TMC के कार्यकर्ताओं में झड़प

गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में जमकर बवाल हुआ. शनिवार सुबह से ही भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस व इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के समर्थकों के बीच कई बार संघर्ष हुआ. आरोप है कि इस झड़प में बम व गोलियां भी चलायी गयीं. जिसमें दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर इंडियन सेकुलर फ्रंट के जुलूस पर हमला करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि इसके ही जवाब में आइएसएफ कार्यकर्ताओं ने भी हमला बोल दिया और तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. साथ ही पार्टी कार्यालय में आग लगाने का भी आरोप है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना शनिवार दोपहर दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के हतीशाला इलाके की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें