शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर चौकाने वाला बयान दे दिया है. राउत ने उनके प्रधानमंत्री बनने को लेकर चौकाने वाली टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनने लायक हैं.
राहुल गांधी करेंगे करिश्मा
संजय राउत ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बहुत जल्द करिश्मा करेंगे. उन्होंने आगे कहा, राहुल अपने नेतृत्व कौशल को दिखायेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज होंगे. राउत ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंककर राहुल करिश्मा करेंगे.
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सावाल पर बोले संजय राउत- क्यों नहीं
संजय राउत से जब पूछा गया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए राउत ने कहा, क्योंकि नहीं, राहुल गांधी ने खुद प्रधानमंत्री पद के लिए इनकार कर दिया था. लेकिन अगर देश की जनता उन्हें इस पद पर देखना चाहती है, तो उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. संजय राउत ने कहा, लोकतंत्र में जनता ठान ले तो कोई भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.
Also Read: संजय राउत का दावा, वेंटीलेटर सपोर्ट पर एकनाथ शिंदे सरकार, फरवरी में हो जाएगा पतन
In a democracy, anyone can become the prime minister of the country, if the public decides: Sanjay Raut, Shiv Sena (Uddhav Thackeray) on Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/0oJU4ngWjt
— ANI (@ANI) January 22, 2023
भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में जारी
राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में जारी है. एक दिन के रेस्ट के बाद रविवार को सुबह कठुआ से फिर से यात्रा की शुरुआत हुई. जिसमें राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में लोग पैदल मार्च करते नजर आये. मालूम हो राहुल गांधी पिछले 125 दिनों से देशभर के 52 जिलों की यात्रा कर रहे हैं. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा में राहुल गांधी कुल 3500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति होगी.
31 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में एक मंच पर जुटेंडे प्रमुख विपक्ष दल
भारत जोड़ो यात्रा के समाप्ति की घोषणा 31 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में की जाएगी. जहां कांग्रेस पार्टी विशाल जनसभा करने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खरगे ने इस सभा में शामिल होने के लिए देशभर की प्रमुख विपक्षी पार्टियों को आमंत्रित किया है.