पटना. सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज नवादा पहुंची हुई है. जहां पर नीतीश कुमार विकास कार्यों का जायजा ले रहे है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल भगवानपुर पंचायत स्थित कबीरपुर टोला में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर रहे है. इसके साथ ही कबीरपुर टोला स्थित सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया. फिर विकास मिशन की महिलाओं से मिलकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर नवादा सज धज कर पूरी तरह से तैयार है. वही नीतीश कुमार के आगमन पर जिला प्रशासन के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार गांव भ्रमण करने के बाद कृषि विभाग के द्वारा लगाये गये स्प्रिंकल खेती को देखेंगे. फिलहाल सीएम नीतीश कुमार गांव में घूमकर महिलाओं की समस्याएं सुन रहे है. इसके बाद जीविका दीदी से बातचीत करेंगे. फिर सरकारी स्कूल के पास साक्षर बनी महिलाओं से बातचीत करेंगे. फिर पंचायत सरकार भवन के पास पुस्तकालय व प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद समेकित मत्स्य-सह-बत्तख पालन कार्यक्रम का मुआयना करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में बनाये गये कार्यक्रम स्थल में जीविका दीदी के साथ संवाद भी करेंगे. इसके बाद दो बजे समाहरणालय पहुंचेंगे.
Also Read: Agriculture: जैविक खेती की तरफ किसानों का रुझान, फसल चक्र से हर साल बढ़ेगी कमाई, जानें कृषि वैज्ञानिक से उपाय
समाहरणालय के डीआरडीए भवन में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक शाम तीन बजे तक करेंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुन: हेलीपैड पर पहुंचकर पटना के लिए रवाना होंगे. बता दें कि सीएम आज नवादा पहुंचे हुए है. जिसके कारण भगत सिंह चौक के पास टूटे-फूटे परिसर को इस तरह से सजा दिया गया है कि अब यहां पर की रौनक देखते बन रही है. इस परिसर के पास आई लव नवादा का बोर्ड लगाकर आकर्षक लाइटिंग की गयी है. जहां पर रुक कर बच्चे और युवा अपने सेल्फी ले रहे है.