24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Vidhan Sabha Election 2023: मध्य प्रदेश पुलिस को कमलनाथ ने दी चेतावनी, वीडियो में देखें क्या कहा

mp assembly election 2023: सभी पुलिस अधिकारी कान खोलकर सुन लें कि आगामी चुनाव के बाद सबका हिसाब लिया जाएगा. वीडियो में देखें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ क्या कहा

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) होने वाले हैं उससे पहले बयानों का दौर शुरू हो चुका है. ताजा मामला प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ से जुड़ा है जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कांग्रेस नेता कहते नजर आ रहे हैं कि चुनाव आने वाला है और सबका हिसाब लिया जाएगा.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कथित रूप से धमकाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव आठ महीने में होंगे और मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आक्रामक या भयभीत कतई होने की जरूरत नहीं है.

क्या कहा गया कमलनाथ के द्वारा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि सभी पुलिस अधिकारी कान खोलकर सुन लें कि आगामी चुनाव के बाद सबका हिसाब लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 8 महीने में चुनाव है. अधिकारियों और पुलिस को कह दीजिएगा कि 8 महीने में हम आपसे हिसाब लेंगे. सभी कर्मचारी और पुलिस के लोग कान खोलकर सुन लें कि उनका अच्छा हिसाब लिया जाएगा.

Also Read: राहुल गांधी की भारत यात्रा से ज्यादा भीड़ मेरी रैलियों में जुटती है, कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ का बयान

शिवराज सिंह ने दी मामले पर प्रतिक्रिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी और उनपर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ की पीड़ा समझ रहा हूं. उनकी कुंठा की वजह से यक बात वो बोल रहे हैं. कभी वो खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं, कभी भविष्य बताने लगते हैं. एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा का इस्तेमाल करता है…देख लूंगा, निपटा दूंगा…ये शब्द उचित नहीं है. शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी बुजुर्ग नेता हैं, उन्हें कम से कम संयम का परिचय देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें