जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली एम्स में भाजपा नेताओं से मुलाकात पर कहा है कि यह एक सामान्य भेंट थी. मेरी पार्टी का जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना ही ज्यादा भाजपा के संपर्क में है. एम्स में उपचार कराकर दिल्ली से पटना पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने बारे में फैलायी गयी खबर पर भारी नाराजगी जतायी है. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश CJI डी वाई चंद्रचूड़ की तारीफ की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि हाल ही में एक समारोह में, माननीय सीजेआई जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने क्षेत्रीय भाषाओं में एससी निर्णयों को उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर बात की. विस्तृत खबर
धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र का ईस्ट कतरास रविवार की दोपहर करीब 12 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. बाइक सवार अपराधियों ने मनोज यादव (40 वर्ष) पर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं. इसमें मनोज यादव के सिर व पेट में गोली लगी है. गोली लगने के बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ा. साथियों ने उसे निचितपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मनोज यादव को मृत घोषित कर दिया. विस्तृत खबर
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तुलसीदास की रामचरितमानस में कुछ अंश ऐसे हैं, अमर्यादित टिप्पणी हैं, जिन पर हमें आपत्ति है. उन्होंने कहा कि इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, क्योंकि किसी भी धर्म में किसी को भी गाली देने का कोई अधिकार नहीं है. विस्तृत खबर
अमेरिका के कैलिफोर्निया के मोंटेरी पार्क में चीनी नववर्ष समारोह के दौरान सामूहिक गोलीबारी में कई लोगों की मौत होने की खबर है. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने एक कानून प्रवर्तन स्रोत का हवाला देते हुए इस घटना के बारे में बताया है और कहा है कि इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने भी गोलीबारी में हिस्सा लिया. विस्तृत खबर
उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. विभाग की ओर से कहा गया है कि दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि इन राज्यों में भीषण ठंड से अभी राहत है लेकिन बारिश के बाद इस राहत पर ग्रहण लग सकता है और लोग फिर एक बार कांपते नजर आ सकते हैं. विस्तृत खबर