23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIM बोधगया में डीजे रवीश व एमी मिश्रा की धुनों पर झूमी युवाओं की टोली, एलिगांते 6.0 का हुआ समापन

उत्सव को लेकर आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता एस सहाय ने सभी छात्रों, प्रतिभागियों और फैकल्टी को धन्यवाद देते हुए उत्सव का समापन किया. उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए टीम ऐलिगांते की कड़ी मेहनत की सराहना की.

आइआइएम बोधगया ने अपना वार्षिक उत्सव ऐलिगांते 6.0 को उत्साह व हर्षोउल्लास के साथ मनाया. तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से उत्साही छात्रों की भागीदारी के साथ खेल, प्रबंधन और सांस्कृतिक आयोजनों के विभिन्न क्षेत्रों में 25 से अधिक कार्यक्रमों की मेजबानी की. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा, आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट बोधगया, एनआइएफटी कोलकाता सहित अन्य कई संस्थानों के छात्र-छात्राएं इसमें भागीदारी की.

एलिगांते 6.0 का हुआ समापन

उत्सव को लेकर आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता एस सहाय ने सभी छात्रों, प्रतिभागियों और फैकल्टी को धन्यवाद देते हुए उत्सव का समापन किया. उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए टीम ऐलिगांते की कड़ी मेहनत की सराहना की. ऐलिगांते 6.0 में दिन में छात्रों को खेलों में जोश और पसीना बहाते देखा और सर्द रात में कैंपस डीजे रवीश, एवी जैकर की धुनों पर झूमता रहा. डीजे रवीश देश के बेहतरीन डीजे में से एक हैं, जिन्होंने दुबई, दोहा, सिंगापुर, इस्तांबुल, काठमांडू समेत दुनिया भर के 40 से ज्यादा शहरों में परफॉर्म किया है.

एमी मिश्रा ने अपने संगीत से लोगों में भर दिया जोश

बॉलीवुड सिंगर एमी मिश्रा ने बोधगया की कंपकंपाती ठंड में भीड़ के दिलों को जोश की आग से भिगो दिया. वह मंडला, मध्य प्रदेश के एक गायक-गीतकार और पार्श्व गायक हैं. उन्होंने फिल्म हमारी अधूरी कहानी के गाने हंसी जैसे कई हिट बॉलीवुड गानों की रचना की है. बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ वह इंदौर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एमबीए करने के बाद स्वतंत्र संगीत बनाने में भी लगी हैं.

छात्र-छात्राओं को खेलकूद, गीत-संगीत के साथ उद्योग जगत के हस्तियों से भी मिले टिप्स

उद्घाटन समारोह के बाद क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और शतरंज के अंतिम मैचों के समापन के साथ भाग लेने वाले कॉलेजों के बीच तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता डर्बी डी एलिगेंट शुरू हुई. खेल आयोजन ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मार्ग भी प्रशस्त किया. इनमें नृत्यकला- द सोलो डांस प्रतियोगिता, स्टेप अप- द ग्रुप डांस प्रतियोगिता, रिधम- द सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता; और नव्याता- द फैशन शो, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया.

छात्रों ने खुद को मंथन में भी शामिल किया

छात्रों ने खुद को मंथन में भी शामिल किया, जो की उभरते स्टार्टअप्स व उद्यमियों पर मंदी और आर्थिक मंदी के प्रभावों पर एक ज्ञानवर्धक अंतर-पैनल चर्चा हैं. इसमें विभिन्न उद्योगों के नेताओं व स्टार्टअप संस्थापकों को अपनी अंतर्दृष्टि प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था. पीआर सेल ने जानकारी दी कि ऐलिगांते 6.0, छात्र मामलों की अध्यक्ष प्रो श्रीलेखा मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम ऐलिगांते के अथक प्रयासों से एक बड़ी सफलता मिली. उन्होंने आइआइएम बोधगया की निर्देशक और सभी योगदान कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया. साथ ही, यह उल्लेख किया कि यह उनके लिए भी सीखने का एक बड़ा अनुभव था. क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में छात्र निकायों के साथ मिल कर काम किया था और छात्रों द्वारा दिखाये गये धैर्य से चकित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें