पोलैंड से ग्रीस जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने के बाद दहशत का माहौल बन गया. फ्लाइट रायनियर में कुल 190 लोग सवार थे. बम की खबर मिलने के बाद प्लेन में सवार सभी सवारियों की जान सांसत में आ गयी थी. आनन-फानन में प्लाइट को एथेंस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी.
यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया
प्लेइन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी सवार 190 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. फिलहाल बम होने की खबर मिलने की जांच की जा रही है.
फोन पर मिली थी फ्लाइट में बम होने की खबर
केटोवाइस हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया, उसे फोन पर सूचना दी गयी कि फ्लाइट में बम है. जिस समय यह खबर फोन पर दी गयी, उस समय फ्लाइट स्लोवाकिया के ऊपर उड़ान भर रहा था. बाद में विमान को डायवर्ट कर दिया गया.
रूसी-गोवा विमान में भी मिली थी बम होने की खबर
शनिवार को रूसी-गोवा विमान में भी बम होने की खबर मिली थी, जिसके बाद विमान को डायवर्ट कर दिया गया था. रूसी दूतावास ने कहा कि वह रूस से गोवा जाने वाली एक उड़ान के मार्ग परिवर्तित किये जाने के संबंध में स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है, जिसे बम की धमकी के कारण उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया है. गोवा में पुलिस ने कहा कि गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर अधिकारियों को एक ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि विमान में बम है, जिसके बाद 240 यात्रियों वाले विमान को शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया.