18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXCLUSIVE: हवाला के जरिए नेपाल भेजी जा रही भारतीय मुद्रा, जानिये क्यों तेजी से घट रही इंडियन करेंसी की वैल्यू

EXCLUSIVE: भारतीय सीमा से सटे नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र मे हवाला कारोबार के माध्यम से भारतीय मुद्राएं पहुंच रही हैं. इंडियन करेंसी की वैल्यू तेजी से घट रही है. हवाला ट्रांसफर की जानकारी नेपाल को भी है. जानिये क्या है वजह और पूरा मामला..

सुदीप भारती, जोगबनी (अररिया)

Prabhat Khabar Exclusive: भारतीय सीमा से सटे नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र मे हवाला कारोबार (Hawala Transaction ) के माध्यम से नेपाल पहुंच रहे भारतीय मुद्रा के कारण भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाके में रहे मनी एक्सचेंज काउंटर में नेपाली रुपये के अनुपात भारतीय मुद्रा कमजोर बनता जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बीते डेढ़ माह के अंतराल मे काठमांडू, पर्सा, नेपालगंज व विराटनगर से नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय मुद्रा (भारु) की आपूर्ति बेहताशा बढ़ी है. नेपाली मुद्रा (नेरु) की तुलना में भारतीय मुद्रा की आपूर्ति बढ़ने के बाद अनौपचारिक कारोबार में भरतीय मुद्रा (भारु )का भाव काफ़ी घट गया है जो सीमावर्ती क्षेत्र में नेरु से ज्यादा भारु की आपूर्ति होने की भी पुष्टि करता है.

सोना व गांजा की तस्करी बढ़ने से भारु कमजोर होने का अनुमान

नेपाल से अवैध रूप से सोना, गांजा सहित अन्य सामग्री की अवैध रूप से तस्करी होने व उसकी रकम भारतीय मुद्रा में परिनत हो कर नेपाल के सीमावर्ती इलाके में रहे मनी एक्सचेंज काउंटर पर पहुंचने से भारतीय मुद्रा की दर सीमावर्ती क्षेत्र मे कमजोर होने की बात जानकार बताते है. हवाला के माध्यम से नेपाल पहुंच रहे भारतीय मुद्रा बैंक न पहुंच कर सीधे मनी एक्सचेंज काउंटर पर पहुंचता है जिस कारण भारतीय मुद्रा की दर नेपाल मे कमजोर होता जा रहा है.

नेपाल राष्ट्र बैंक को भी है जानकारी

सीमावर्ती क्षेत्र मे नेपाली रुपये मजबूत व भारतीय मुद्रा कमजोर होने के संबंध में नेपाल राष्ट्र बैंक को भी जानकारी है. जिसके बाद नेपाल राष्ट्र बैंक के द्वारा अपने सभी प्रादेशिक कार्यालय से इसकी जानकारी मांगी गई है. नेपाल राष्ट्र बैंक के अनुसंधान विभाग के प्रमुख प्रकाश कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय मुद्रा कमजोर होने व नेपाली रुपये की मांग बढ़ने की जानकारी मिली है.

Also Read: Bihar: ‘वो कैमरे के आगे नहीं बोलते, पर जदयू को तुरंत इलाज की जरुरत..’ उपेंद्र कुशवाहा ने इन दावों से चौंकाया..

उन्होंने बताया कि इसके कारणों की जांच की जा रही है. कहा कि इन दिनों नेपाल के कैसीनो में भारत से दैनिक जुवा, तास खेलने आने वालों की भी आम दिनों के तुलना मे बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. वहीं कुछ समय से नेपाल से भारत में सोने की तस्करी होने की बात सुनी जा रही है जो जांच के क्रम में है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.

मनी एक्सचेंज काउंटर संचालक ने भी की पुष्टि

नेपाल सीमा में रहे मनी चेंजर काउंटर संचालक ने बताया की दैनिक भारू नेरू एक्सचेंज में काफ़ी कमी आई है. पहले 170 नेरू का 100 भारू बिक्री होता था तो अब 158 रुपये नेरू के बदले 100 भारू की बिक्री हो रही है. वहीं रंगेली चाप्राहका के नेरु–भारु सहटी व्यवसायी सुरज मंडल ने कहा कि एक सप्ताह से मुद्रा एक्सचेंज कारोबारी की हालत खस्ता है. बता दें कि इस वक़्त नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र मे दो दर्जन से ज्यादा मुद्रा एक्सचेंज केंद्र हैं.

भारतीय मुद्रा कमजोर होने का यह है संभावित कारण

  • नेपाल से सोना सहित बहुमूल्य धातु की तस्करी होना.

  • गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ की तस्करी.

  • नेपाल के कैसीनो में जुअस, तास खेलने के लिए भारतीय नागरिकों के आवागमन में बेतहाशा वृद्धि.

  • नेपाल भंसार में कड़ाई के बाद नेपाली नागरिकों के द्वारा भारतीय बजार खरीदारी के लिए कम जाना.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें