26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया 21 द्वीपों का नाम, खुशी से झूम उठे बॉलीवुड स्टार्स, कही ये बात

पीएम मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर कर दिया है. इस फैसला का अनुपम खेर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स ने स्वागत किया है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी से लेकर अनुपम खेर तक सभी स्टार्स ने पराक्रम दिवस के अवसर पर 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नाम रखने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है. बता दें, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कही ये बात

शेरशाह में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा​ने इस फैसले की सराहना की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह खबर कि अंडमान और निकोबार में एक द्वीप का नाम हमारे नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखा गया है, मेरे रोंगटे खड़े कर देता है! मेरा दिल गर्व से फूल जाता है कि मुझे पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला. पीएम @narendramodi की ओर से उठाया गया यह कदम सुनिश्चित करता है कि शेरशाह हमेशा जीवित रहें”.


सुनील शेट्टी बोले- गर्व महसूस हो रहा

सुनील शेट्टी ने पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए ट्विटर पर लिखा, ”धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी महान #NetajiSubhasChandraBose की 126वीं जयंती पर #AndamanNicobar के 21 द्वीपों का नाम 21 #ParamVirChakra पुरस्कार विजेताओं, हमारे राष्ट्र के सच्चे नायकों के नाम पर रखने के लिए बहुत गर्व! #जयहिन्द #पराक्रम दिवस.”


आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा ये फैसला

अजय देवगन ने कहा कि यह फैसला आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”कैप्टन मनोज कुमार पांडेय (परमवीर चक्र) के नाम पर एक द्वीप का नाम रखने का फैसला आश्वस्त कर रहा है कि मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान की, जो मिसाल उन्होंने हमें दी है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. धन्यवाद पीएम @narendramodi जी. #IndiaHonoursParamveers.”


अनुपम खेर ने कहा- कोटि-कोटि नमन

अनुपम खेर ने उन 21 परमवीर चक्र विजेताओं की पूरी सूची साझा की, जिनके नाम पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का नाम रखा जा रहा है. उन्होंने सूची के साथ ट्वीट किया, “नेताजी #सुभाषचंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 #परमवीरचक्र पुरस्कार विजेताओं के नाम पर रखा जा रहा है! सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को कोटि-कोटि नमन! जय हिन्द!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें