EXCLUSIVE: बिहार में नशा के कारोबारियों ने अब पुलिस की नजरों से बचने के लिए अलग-अलग दांव पेंच खेलना शुरू कर दिया है. हर वो तरकीब नशे के सौदागरों के द्वारा आजमाया जा रहा है जिससे उनके इस काला साम्राज्य पर कोई आंच ना आए. इसके लिए वो दो ऐसे रास्ते ढूंढ चुके हैं जो उनके हिसाब से सेफ जोन हैं. लेकिन यहां भी अब उनकी दाल नहीं गल रही. नशे के सौदागरों ने बिहार में नया कार्ड खेलना शुरू कर दिया है. जानिये क्या है पूरा खेल…
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन नशा रूपी जहर का काला कारोबार पूरे बिहार में फैला हुआ है. इसके खिलाफ कार्रवाई भी लगातार होती रही है. लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई से बचकर अपने इस काले धंधे का खेल पसारने के लिए ये धंधेबाज नये-नये रास्ते चुनते रहे हैं. बिहार में शराब और हेरोइन ड्रग्स की सप्लाई धड़ल्ले से की जाती है. इसके धंधेबाज बिहार और बिहार से बाहर भी बैठे हैं. अपने इस धंधे में उन्होंने हर वर्ग के लोगों को जोड़ रखा है.
नशे के सौदागरों ने सीमा की चौकसी को देखते हुए सड़क मार्ग छोड़कर रेल मार्ग को अधिक जरिया बनाया है. ट्रेनों में शराब की खेपें अक्सर पकड़ी जाती है. वहीं टुकड़ों में इसकी सप्लाई भी कराई जाती है. यात्री बनकर ही बैग में शराब की बोतलें भरकर ये सप्लायर के जरिये कहीं भेजते हैं. जबकि इस धंधे में महिलाओं का इस्तेमाल भी ये अधिक करते हैं. ताकि किसी को महिला पर शक कम हो.
Also Read: बिहार में कहीं बाघ तो कहीं गैंडे से दहशत, हाथी आधी रात को रौंद रहे घर और फसल, लोगों में हड़कंप
हाल के कुछ उदाहरण इस दावे को मजबूत करते हैं. भागलपुर स्टेशन पर लगे स्कैनर मशीन के जरिये एक महिला शराब की बोतलों के साथ पकड़ी गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर छह पर ट्रेन नंबर 03481 गोड्डा-भागलपुर पैसेंजर आकर लगी. इससे उतरे यात्रियों के सामानों की जांच स्कैनर मशीन से की जा रही थी. सुरक्षा जांच के दौरान लगेज स्कैनर से महिला के बैग में शराब बरामद हुई. पूर्व में भी कइ महिलाएं नशे की खेप के साथ पकड़ा चुकी हैं.
वहीं कटिहार स्टेशन पर जब पिछले बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सघन जांच की गयी तो एक महिला यात्री के पास से करीब 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन ड्रग बरामद की गयी थी. महिला एसी कोच में यात्रा कर रही थी और अपनी कमर में हेरोइन छिपाकर ले जा रही थी. बता दें कि ऐसे कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं जब महिलाएं कैरियर के रूप में पाई गयी और गिरफ्तार हुई.
Posted By: Thakur Shaktilochan