New Honda Activa : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने एक्टिवा स्कूटर का नया संस्करण उतारा है. यह आगामी एवं सख्त उत्सर्जन नियमों के अनुरूप है. इसकी दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 74,536 रुपये है.
नयी एक्टिवा ‘ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स’ (ओबीडी-दो) के अनुरूप है. इसे तीन संस्करण में पेश किया जा रहा है, जिनकी कीमत 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये है. नयी एक्टिवा में स्मार्ट-की जैसी कई खूबियां हैं. स्मार्ट-की के जरिये ग्राहक अपने वाहन का पता आसानी से लगा सकेंगे.
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा कि ग्राहकों की लगातार बदलती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए एक्टिवा के कई अवतार लाये गए.
Also Read: Activa और Shine ने किया कमाल, Honda 2-व्हीलर्स की सेल 11% बढ़ी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े