National Girl Child Day 2023 Quotes: देश भर में प्रतिवर्ष 24 जनवरी को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है. 24 जनवरी के दिन इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है. इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी थी इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाना का निर्णय लिया गया है. अगर आप नारी शक्ति को बढ़ावा और बालिका दिवस की बधाई देने के लिए शायरी शुभकामना सन्देश स्टेटस खोज रहे है तो आपको यहां दे रहे हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कोट्स
संगीत सी मधुर तान हैं बेटियां,
घर का गौरव और सम्मान है बेटियां।
पिता और परिवार की शान है बेटियां,
इसलिए तो सबसे महान है बेटियां
मैं लड़की हूं!
कभी किसी की बहन बन कर उसकी कलाइयों पर राखी बांधती हूं, तो कभी किसी की बेटी बनकर उनके बुढ़ापे का सहारा बनती हूं.
कभी-कभी मैं एक मां भी बन जाती हूं और जन्म देती हूं उन सभी को जो आज मेरे लड़की होने का अफसोस कर रहे हैं. हां मैं लड़की हूं.
परिवार को नसीब से मिलती हैं बेटियां।
फूलों सी मुस्कुराहट, खिलती है बेटियां।
जिस कोख में संवरती, पलती है बेटियां।
उन्हीं को देकर टेक भी चलती है बेटियां।
बेटी नहीं बेटे से कम, एक समान होता जन्म नौ महीने समान रहते, भूल जाओ सारे भ्रम
कमजोरी बेटी में नहीं, हमारे मन में है तुलना करके देखो , बेटी नंबर वन में है
बेटी को पढ़ाना है, आगे उसे बढ़ाना है हरदम उसका साथ देकर, अतंरिक्ष पहुंचाना है
नजरिए को बदलो, नजारे बदल जायेंगे बेटियों को मौका दो, बुराई कम नजर आयेंगे
क्यों मर जाते हो, बेटे से मार खाने को बेटी का हिस्सा मार, बुढ़ापा दुख में बिताने को
कोमल है, कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है
जब घर में संकट आते है, तब बेटियां ही उससे बचाते हैं
न अपनी दुनिया स्वंय मिटाओ, होश में आओ, बेटी बचाओ
जीने का भी उसको अधिकार बस चाहिए उसको, आपका प्यार
बेटी जिस घर पर आई, समझो खुद लक्ष्मी घर आई
बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार! बेटी को जो पहेचान, वहीं माता-पिता है महान
आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार
21वीं सदी आई, बेटियों का दौर है लायी
खुशहाल बालिका, भविष्य देश का
बेटी को अधिकार दो, बेटा जैसा प्यार दो, बेटी बचाओ