15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में अकाउंटेंट पर भरोसा करना पड़ा भारी, व्यापारी को लगाया 1.10 करोड़ का चूना

मुजफ्फरपुर में मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर जुपीटर अभिषेक ने एक करोड़ 10 लाख रुपये गबन करने को लेकर सोमवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अपने अकाउंटेंट श्रेयांस उर्फ बउआ को आरोपित किया है.

मुजफ्फरपुर में मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर जुपीटर अभिषेक ने एक करोड़ 10 लाख रुपये गबन करने को लेकर सोमवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अपने अकाउंटेंट श्रेयांस उर्फ बउआ को आरोपित किया है. प्राथमिकी में 80 लाख रुपये फर्जी कागजात बनाकर हेराफेरी करने और 30 लाख रुपये का कीमती सामान कार्यालय से चोरी करने का आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है.

प्राथमिकी में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी जुपीटर अभिषेक ने बताया है कि वह 2019 से मझौलिया रोड में सैमसंग मोबाइल का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लिया था. अपने यहां अकाउंटिंग के काम के लिए श्रेयांस उर्फ बउआ को रखा था, जिसने उसकी कंपनी का एक करोड़ 10 लाख रुपये गबन कर लिया है. रुपये गबन करने के लिए आरोपित ने उसकी कंपनी का नाम शाही ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बना दिया और उसमें अपनी मां को बिना पूंजी लगाये ही भागीदार बना दिया. इस दौरान उसने फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया था और बोला कि अधिक मुनाफा होगा. पूंजी और आमदनी में से एक भी रुपये नहीं लेने की बात कही थी. संस्था की इ-मेल आइडी की जगह पर खुद से उससे मिलता-जुलता दूसरा इ-मेल आइडी बना लिया.

Also Read: बिहार में लोगों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, इस साल बनकर तैयार हो जाएंगे 620 अस्पताल

व्यापारी ने बताया कि आरोपित ने अपने मोबाइल से उसकी संस्था के खाते की नेट बैंकिंग संचालित करने लगा. आरोपित ने अपनी बहन के खाते पर प्रतिमाह 30 हजार रुपये भेजा था. जब वह अपने व्यवसाय के सिलसिले में त्रिपुरा गया था तो 19 जनवरी को मझौलिया स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर कंप्यूटर, लैपटॉप, एसेसरीज और दो लाख नकदी समेत 30 लाख रुपये का सामान चुरा लिया था. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें