17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Shootout: अमेरिका में नहीं थम रही गोलीबारी की घटनाएं, 9 की मौत 1 घायल

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां कल दो जगह पर गोलीबारी की घटनाओं की अंजाम दिया गया, इन दोनों ही घटनाओं में कुल 9 लोगों की मौत हो गयी जबकि, 1 बुरी तरह से घायल हो गए है.

America Shotout: अमेरिका में आये दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही है. कल यहां दो घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिनमें कुल 9 लोगों की मौत हो गयी है. बता दें पहली घटना आयोवा के एक स्कूल में हुई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी वहीं, दूसरी घटना कैलिफ़ोर्निया के हाफ मून बे एरिया में हुई. इस घटना में कुल 7 लोगों की मौत होने की खबर है. रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार में किया है. वहीं आयोवा में हुए गोलीबारी से जुड़े तीन लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है.

हाफ मून बे में क्या हुआ

हाफ मून बे शहर में एक खेत और एक ट्रक कंपनी में हुई गोलीबारी की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी. इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने गिरफ्तारी की जानकारी दी. ‘सैन मैटियो काउंटी बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स’ के अध्यक्ष डेव पाइन ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को से करीब 48 किलोमीटर दूर हाफ मून बे शहर में एक खेत में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि, ट्रक कंपनी में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये दोनों घटनास्थल आपस में कितनी दूर हैं.

अधिकारियों ने दी प्रतिक्रिया

कैलिफोर्निया राज्य के सीनेटर जोश बेकर ने बताया कि लोगों की मौत गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में हुई है. सैन मैटियो काउंटी के सुपरवाइजर डेविड कैनेपा ने ट्वीट किया कि गोलीबारी की एक घटना खेत में हुई. घटना के बारे में बात करते हुए शेरिफ कार्यालय ने बताया कि एक संदिग्ध हिरासत में है. गोलीबारी की ये घटनाएं ऐसे वक्त में हुई है जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक बॉलरूम डांस हॉल में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गयी थी.

आयोवा गोलीबारी में दो की मौत 1 घायल

डेस मोइनेस स्कूल में कल हुई गोलीबारी में दो छात्रों की मौत हो गई और एक शिक्षक घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. यह गोलीबारी ‘स्टार्ट्स राइट हियर’ नामक एक शैक्षिक कार्यक्रम में हुई, जो डेस मोइनेस स्कूल जिले से संबद्ध है. पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे से पहले आपातकालीन सेवा के कर्मियों को स्कूल में बुलाया गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने पर दो छात्रों को गंभीर हालत में पाया और उन्हें तुरंत सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया. दोनों छात्रों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल शिक्षक की कल दोपहर ही सर्जरी की गई.

गोलीबारी यकीनन लक्षित हमला

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के करीब 20 मिनट बाद अधिकारियों ने एक कार में सवार तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया. वहीं, सार्जेंट पॉल पारिज़ेक ने कहा- गोलीबारी यकीनन लक्षित हमला थी. वहीं गर्वनर किम रेनॉल्ड्स ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें