14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकुमार संतोषी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जानें पूरा मामला

राजकुमार संतोषी ने पत्र में कहा, ‘‘बाद में कुछ अज्ञात लोगों से मुझे इस फिल्म की रिलीज और प्रचार रोकने के लिए कई धमकियां मिलीं. मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और मैं मानता हूं कि अगर ऐसे लोग खुले घूमते हैं तो मुझे तथा मेरे परिवार को गंभीर नुकसान हो सकता है.’

फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की. विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती को लिखे पत्र में संतोषी ने मौत की धमकी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा का अनुरोध किया और औपचारिक रूप से अपनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ (Gandhi Godse: Ek Yudh) के पत्रकार सम्मेलन के दौरान हाल की घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि निहित स्वार्थ वाले लोगों के एक समूह ने कार्यक्रम में बाधा डाली.

कुछ अज्ञात लोगों से धमकी मिली है

संतोषी ने पत्र में कहा, ‘‘बाद में कुछ अज्ञात लोगों से मुझे इस फिल्म की रिलीज और प्रचार रोकने के लिए कई धमकियां मिलीं. मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और मैं मानता हूं कि अगर ऐसे लोग खुले घूमते हैं तो मुझे तथा मेरे परिवार को गंभीर नुकसान हो सकता है.’ ’‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘पुकार’ जैसी हिट फिल्म बनाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता ने पुलिस से जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए मुझे तत्काल अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करें.’’


प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लहराए थे

गत शुक्रवार को मीडिया कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के बीच बैठे प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लहराए थे और ‘महात्मा गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि फिल्म महात्मा गांधी की विरासत को कमजोर करती है और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करती है. घटना के बाद किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस बुला ली गई थी.

Also Read: सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही पर लगाया ये आरोप, बोले- एक्ट्रेस का दावा पूरी तरह से झूठा है…
इस दिन रिलीज होगी ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’

संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी और पीवीआर पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है. संतोषी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म गांधी और गोडसे के बीच दो विरोधी विचारधाराओं के युद्ध को दर्शाती है. इसमें दीपक अंतानी और चिन्मय मंडलेकर को क्रमशः महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के रूप में दिखाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें