13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है ‘बेशरम रंग’ पर डांस कर रहा शख्स जिन्हें बिलावल भुट्टो माना जा रहा है? सामने आया वायरल वीडियो का सच

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का गाना ट्रेलर लॉन्च के बाद से सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया और इसके बोल और आउटफिट की वजह से विवाद पैदा हो गया. यह गाना इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं के बीच काफी हिट रहा है.

सोशल मीडिया पर हाल में एक कार्यक्रम में शाहरुख खान के गाने ‘बेशरम रंग’ पर दो लोगों के डांस करने का एक वीडियो इस दावे के साथ साझा किया गया कि दिख रहा पुरुष डांसर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हैं. हालांकि पीटीआई-भाषा के ‘फैक्ट चेक’ में पाया गया कि ‘क्लिप’ में दिख रहा व्यक्ति वास्तव में कराची का एक मीडिया स्टूडेंट है.

रील में “डांस स्टेप्स” की नकल करते हैं

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का गाना ट्रेलर लॉन्च के बाद से सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया और इसके बोल और आउटफिट की वजह से विवाद पैदा हो गया. यह गाना इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं के बीच काफी हिट रहा है. इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता अपनी रील में “डांस स्टेप्स” की नकल करते नजर आते हैं. ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो के साथ लिखा था, “पाकिस्तान बिलावल भुट्टो जैसे नेताओं के सुरक्षित हाथों में है. वे कश्मीर चाहते हैं.”

https://twitter.com/ImPraveenUniyal/status/1616624915314274305
वीडियो में दिख रहे शख्स मेहरोज बेग हैं

टीम ने बाद में वीडियो में गलती से बिलावल भुट्टो समझ लिए गए मेहरोज बेग से संपर्क किया. बेग ने पीटीआई-भाषा को पुष्टि की कि वह इनाया खान के साथ एक शादी समारोह में “परफॉर्म” कर रहे थे. बेग ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मैं कराची में इकरा विश्वविद्यालय से मीडिया अध्ययन में स्नातक छात्र हूं. वीडियो में दिखाया गया यह कार्यक्रम कराची के सनसेट क्लब में आठ जनवरी को आयोजित किया गया था, जहां मैंने इनाया खान के साथ उनकी बहन की शादी में प्रस्तुति दी थी.”

इनाया खान ने शेयर किया वीडियो

पीटीआई-भाषा की ‘फैक्ट चेक’ टीम को वीडियो की जांच के दौरान पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इनाया खान का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला. 12 जनवरी को पोस्ट किया गया वीडियो, ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो जैसा ही लगता है. जिस वीडियो को ट्वीट किया गया था, उसे एक अलग एंगल से शूट किया गया है. टीम ने इनाया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर ध्यान दिया, जिसमें लिखा था, “बेशरम रंग डांस पार्टनर मेहरोज बेग.” पोस्ट जिस व्यक्ति को टैग किया गया, वह एक अन्य पाकिस्तानी इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता मेहरोज बेग पाया गया.

Also Read: राजकुमार संतोषी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जानें पूरा मामला
इनाया ने बहन की शादी में किया था परफॉर्म

‘फैक्ट चेक’ टीम ने बेग के इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जांच की और पाया कि इनाया ने उन्हें उसी कार्यक्रम के एक अन्य डांस वीडियो में टैग किया था. 19 जनवरी को पोस्ट किए गए वीडियो के विवरण (कैप्शन) से पता चलता है कि दोनों ने इनाया की बहन की शादी के मौके पर “परफॉर्म” किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें