16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में जैन मंदिर के सामने नाला व सड़क निर्माण का कार्य आज भी अधूरा, 2016 में राशि किया गया था आवंटित

नाथनगर स्थित भगवान वासुपूज्य का सिद्धक्षेत्र जैन मंदिर के सामने नाला व सड़क निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है. सड़क निर्माण अधूरा है तो नाला तो जैन मंदिर के समीप ही कच्चा पड़ा है.

भागलपुर: कबीरपुर-नाथनगर स्थित भगवान वासुपूज्य का सिद्धक्षेत्र जैन मंदिर के सामने नाला व सड़क निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है. सड़क निर्माण अधूरा है तो नाला तो जैन मंदिर के समीप ही कच्चा पड़ा है. इतना ही नहीं जहां सड़क का निर्माण कराया गया, वहां सीमेंट व गिट्टी उखड़ने लगी है.

कनीय अभियंता का किया था वेतन स्थगित

विडंबना है कि पिछले साल 26 नवंबर को नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर ने निरीक्षण किया किया था. सड़क व नाला निर्माण में लेटलतीफी को लेकर नगर आयुक्त् ने संबंधित संवेदक को कड़ी फटकार लगायी और तीन सप्ताह के अंदर पूरी योजना को कंप्लीट करने का निर्देश दिया था. साथ ही एक सप्ताह में 300 फीट बचे नाला का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा था. सड़क व नाला निर्माण में शिथिलता बरतने के लिए कनीय अभियंता को स्पष्टीकरण व वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. इसके बाद संवेदक ने निर्माण कार्य में तेजी लाकर सड़क की लंबाई को बढ़ाया भी. लेकिन अब भी योजना के अनुसार जैन मंदिर से लेकर नाथनगर चौक तक सड़क व नाला का निर्माण कार्य पूरा होना है.

2016 में ही 2.37 करोड़ का हो चुका है आवंटन

2016 में ही नगर विकास विभाग की ओर से 2.37 करोड़ की राशि का आवंटन कर दिया गया है. इसके बाद पांच बार टेंडर हुआ, लेकिन निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया. शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर प्रबुद्धजनों ने अलग-अलग मंचों पर मंत्री व प्रशासनिक पदाधिकारियों से कई बार इसकी मांग उठा चुके हैं.

सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बताया कि शहर में आने वाले कोई ऐसा मंत्री नहीं है, जिनके पास जैन मंदिर नाला की समस्या समाधान की मांग नहीं की गयी हो. मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, नगर विकास मंत्री तक को पत्र लिख कर मांग उठा चुके हैं. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का निर्देश भी काम नहीं आया.

देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र

सालोंभर देश-विदेश के जैन श्रद्धालु चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र आते हैं. खास मौके चातुर्मास में हजारों श्रद्धालु आते हैं. हाल के दिनों में जैन संत व साध्वी का आगमन लगातार हो रहा है. यदि जैन मंदिर के आसपास मूलभूत सुविधा बढ़ जायेगी तो यह संख्या और बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें