19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मॉब लिंचिंग: गया में महिला के घर घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, एक की गयी जान

Mob lynching In Bihar: बिहार के गया में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है जहां दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान एक की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी है.

Mob lynching In Bihar: बिहार के गया में मॉब लिंचिंग की घटना घटी है. मोहड़ा प्रखंड के अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर पंचायत के किशनपुर गांव की ये घटना है जहां घर में घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसके बाद बेरहमी से दोनों की पिटाई कर दी. इस दौरान एक चोर की मौत हो गयी. जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. रविवार देर रात की ये घटना बताई जा रही है.

अंधेरे में एक महिला के घर घुसे दो चोर

किशनपुर गांव में दो चोर रात के अंधेरे में एक महिला के घर घुस गये. ग्रामीणों ने बताया कि दो चोर देर रात 75 वर्षीय बतासो देवी के घर में घुस गये थे. इसके बाद जब वो चीखने चिल्लाने लगी तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया और बिजली के खंभे में बांध दिया. इसके बाद दोनों को जमकर सबों ने पीटा.

चोरों की पिटाई, एक की मौत

इसकी सूचना अतरी पुलिस को मिली. ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई इस कदर कर दी कि एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. दोनों नवादा के रहने वाले बताये जा रहे. मृतक की पहचान नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के शाहजीपुर गांव के हरे कृष्ण सिंह(45) और घायल की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के ननपुर निवासी नवलेश कुमार (50) के रूप में की गयी.

Also Read: Bihar: उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कांफ्रेंस करके क्या-क्या बोले? जानिये किन दर्दों को बयां किया, किसपर साधा निशाना

ग्रामीणों को हिरासत में लिया

वहीं अतरी पुलिस ने किशनपुर गांव के कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. अतरी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी. मृतक के परिजनों से मिलने वाले आवेदन के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें