23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रॉपआउट बेटियों को स्कूलों से जोड़ने के लिए चलेगा विशेष अभियान, समीक्षा बैठक में CM हेमंत ने दिये कई निर्देश

पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिलों के विकास की समीक्षा की गयी. मंगलवार को चाईबासा में दोनों जिलों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान ड्रॉपआउट बेटियों को विशेष अभियान चलाकर स्कूलों से जोड़ने समेत अन्य मुद्दों पर जोर दिया.

Jharkhand News: खतियानी जोहार यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार (24 जनवरी, 2023) को चाईबासा में दो जिलों की समीक्षा बैठक की. सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में चल रहे विकास और लॉ ऑर्डर की स्थिति को लेकर सीएम ने पदाधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान जहां ड्रॉपआउट बेटियों को विशेष अभियान चलाकर स्कूलों से जोड़ने पर जाेर दिया, वहीं ड्रग्स से संबंधित मामलों की बढ़ोतरी पर इसकी रोकथाम के लिए पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने समीक्षा बैठक में प्रगति रिपोर्ट पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की कई योजनाएं धरातल पर उतरी है, वहीं कई योजनाओं की रफ्तार में कमी है. उन्होंने पदाधिकारियों को हर हाल में सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए लाभुकों को लाभ देने की बात कही.

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि बढ़ोतरी

चाईबासा में दो जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि ड्रॉपआउट बेटियों को विशेष अभियान चलाकर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दें. साथ ही कहा कि इन बेटियों को स्कूलों से जोड़ने का काम करें. वहीं, प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि में भी बढ़ोतरी हुई है. प्रत्येक स्तर पर सरकार द्वारा बच्चों और युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में जरूरी सहायता दी जा रही है.

सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को कृतसंकल्पित

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करना सरकार का संकल्प है. कहा कि लोगों की मांग के अनुसार उन्हें पशुधन से जोड़ने का काम करें. इससे संगठित उत्पाद को बाजार भी उपलब्ध होगा और राज्य के हमारे मेहनती किसानों की आय में बढ़ोतरी भी होगी.

Also Read: PHOTOS: चाईबासा के मुफस्सिल थाना में गंदगी देख भड़के CM हेमंत, कहा- Police Station है या बालू-गिट्टी का गोदाम

पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि ड्रग्स से संबंधित मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी मिली है. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी इसकी रोकथाम को लेकर सख्ती से कार्रवाई करें. साथ ही कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने को लेकर विशेष सतर्कता बरतें.

संवेदनशीलता के साथ काम करें पदाधिकारी

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है. राज्य में पदाधिकारियों की दक्षता में कोई नहीं है. लोगों की मदद के लिए आप सभी पदाधिकारी पूरे जोश और संवेदनशीलता के साथ काम करें. कहा कि लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनें. साथ ही उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का काम करें.

सरकारी योजनाओं को धरातल पर उताने में महती भूमिका निभाए पदाधिकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसबों को जो जिम्मेवारी मिली है, तो उसे स्वीकार कर काम करना है. साथ ही लोगों की आजीविका, उनके जीवन यापन को लेकर भी कार्य करना है. कहा कि वृद्ध, दिव्यांग, महिला, नौजवान कैसे अपने आप को आगे बढ़ा पाएं. इस पर सरकार की चिंताएं रहती हैं. इसके अलावा उन्होंने सरकार की योजनाओं की प्रगति को जाना. सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिलों की स्थिति के बारे में पदाधिकारियों से विस्तार से जाना.

Also Read: PHOTOS: सिमडेगा में BJP पर बरसे CM हेमंत, कहा- बाहरी लोगों ने राज्य का किया बंटाधार, अब मूलवासी चलाएंगे सरकार

अधिकारियों को मिले कई निर्देश

– सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्ध योजना के लागू होने से पहले जिन बच्चियों ने स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी है, उनका डाटा एकत्रित उन्हें इस योजना से जोड़ने की पहल करें

– 28 फरवरी तक सभी निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ सुनिश्चित करें. इसके लिए पंचायत स्तर पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर सत्यापन की व्यवस्था हो

– 15 फरवरी, 2023 तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी योग्य पात्रों को पेंशन योजना का लाभ सुनिश्चित करें और इसका डेटा सरकारी वेबसाइट पर अपलोड हो

– बच्चों का बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया 31 जनवरी, 2023 तक पूरी कर ली जाए, ताकि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति योजना की राशि डाली जा सके

– मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुक सरकार से मिली राशि का सदुपयोग कर रहे हैं या नहीं, इसकी भी जानकारी और निगरानी की जाए

– मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस का सृजन कर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए

– सुदूरवर्ती गांवों में विकास को लेकर एक्शन प्लान बनाएं। लोगों को सरकार के योजनाओं का जानकारी मिले और योजनाओं से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें

– मुख्यमंत्री पशुधन योजना के प्राप्त आवेदनों में लक्षित लाभुकों के बीच राशि उपलब्ध कराने के बाद के आवेदनों को वेटिंग लिस्ट में रखकर उन्हें भी आपूर्ति करें. जिससे उन्हें दोबारा आवेदन न करना पड़े. इसके साथ समुदाय स्तर पर पशुओं को आवंटित करें

– किसान पाठशाला सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसके क्रियान्वयन में तेजी लायी जाए

– सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक करें और लोगों की समस्याओं का निराकरण करें

– मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाम कसी जाए. घटना में लिप्त तस्करों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

इन योजनाओं की हुई समीक्षा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस सृजन, राजस्व न्यायालय, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं एवं जिलों के विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गयी.

समीक्षा बैठक में ये रहे शामिल

समीक्षा बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री जोबा मांझी, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बारा, खरसावां विधायक दशरथ गहराई, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी नीरज सिन्हा, सचिव विनय चौबे, सचिव अबू बकर सिद्दीक, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव कृपानंद झा, सचिव प्रशांत कुमार, सचिव के श्रीनिवासन, आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रवीण कुमार टोप्पो, आयुक्त कोल्हान मनोज कुमार, डीआईजी दक्षिणी छोटानागपुर अनीश गुप्ता, डीआईजी कोल्हान अजय लिंडा, पश्चिम सिंहभूम डीसी अनन्य मित्तल, पश्चिम सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर, सिमडेगा डीसी आर रॉनीटा, सिमडेगा एसपी सौरभ समेत सिमडेगा एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: PHOTOS: बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाने मिथिलांचल से लाखों श्रद्धालु पहुंचे देवघर, कावंरियों से पटा बाबानगरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें