22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio ने देश के 50 अन्य शहरों में शुरू की 5G सेवाएं, झारखंड-हरियाणा समेत इन राज्यों में हो रहा विस्तार

जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हम 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 50 अतिरिक्त शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि अब देश के कुल 184 शहरों तक जियो के 5जी सेवाओं का विस्तार होने जा रहा है.

नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने मंगलवार को भारत के 50 अन्य शहरों में अपनी 5जी सेवा के विस्तार का ऐलान किया है. कंपनी ने इसे अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत करार दिया है. जियो ने अपने बयान में कहा है कि वह आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, पुडुचेरी और केरल में फैले शहरों में 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रही है. इसके अलावा महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इसकी 5जी सेवाएं मौजूद है. बयान में कहा गया है कि जियो उपयोगकर्ता अब 184 शहरों में 5जी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने कहा कि इन शहरों के जियो यूजर्स को आज से बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस प्लस गति पर अनलिमिटेड डेटा के उपयोग के लिए जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

दिसंबर तक पूरे देश में फैल जाएगा जियो 5जी नेटवर्क

जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हम 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 50 अतिरिक्त शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि अब देश के कुल 184 शहरों तक जियो के 5जी सेवाओं का विस्तार होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में 5जी सेवाओं में अब तक का सबसे बड़ा रोलआउट है. जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हमने देशभर में ट्रू 5जी रोलआउट की गति और तीव्रता को बढ़ा दिया है. हम चाहते हैं कि प्रत्येक जियो के यूजर्स नए साल 2023 में जियो ट्रू 5जी तकनीक के परिवर्तनकारी लाभों का आनंद लें. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक पूरा देश इसका आनंद और लाभ ले सकेगा.

इन शहरों में 5जी की पहुंच

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आंध्र प्रदेश के चित्तूर, कडप्पा, नरसरावपेट, ओंगोल, राजा महेंद्रवरम, श्रीकाकुलम और विजयनगर के साथ असम के नागांव, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, गोवा के पणजी, हरियाणा के अंबाला, बहादुरगढ़, हिसार, करनाल, पानीपत, सिरसा और सोनीपत में जियो 5जी सेवाओं की पहुंच है. बयान में यह भी कहा गया है कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को हरियाणा सर्कल में जियो ट्रू 5जी का उद्घाटन किया.

Also Read: Jio 5G Launch: देशभर के 16 और शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च
कोटा में लॉन्च करेंगे लोकसभा अध्यक्ष

रिलायंस जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जियो 5जी सेवाएं अब झारखंड के धनबाद, कर्नाटक के बागलकोट, चिकमंगलुरु, हासन, मांड्या और तमकुरु, केरल के अलप्पुझा, महाराष्ट्र के कोल्हापुर, नांदेड़-वाघाला, सांगली, ओडिशा में बालासोर, बारीपदा, भद्रक, झारसुगड़ा, पुरी और संबल में लाइव हैं. इसके अलावा, राजस्थान के अमृतसर, बीकानेर कोटा, तमिलनाडु के धर्मपुरी, इरोड, थूथूकुडी, तेलंगाना के नलगोंडा, उत्तर प्रदेश में झांसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और दुर्गापुर में 5जी सेवाएं पहुंच गई. लोकसभा अध्यक्ष कोटा में जियो ट्रृ 5जी का उद्घाटन करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें