18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Earthquake: बरेली-पीलीभीत में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, 5.8 मापी गई तीव्रता

Bareilly News: बरेली और पीलीभीत में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए.अचानक भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. लोग अपने घर और ऑफिस से बाहर निकलकर खड़े हो गए. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल में 5. 8 मापी गई है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश का बरेली और पीलीभीत में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए.अचानक भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. लोग अपने घर और ऑफिस से बाहर निकलकर खड़े हो गए. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल में 5. 8 मापी गई है. इसका केंद्र चीन- नेपाल सीमा बताई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर और लखनऊ में भी भूकंप के झटके लगे हैं.

बरेली में मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान लोग अपने घर और ऑफिस में काम कर रहे थे. इसी दौरान भूकंप के झटके लगे. बताया जाता है कि पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, दिल्ली एनसीआर और लखनऊ में भी भूकंप के झटके लगे हैं. धरती हिलने पर लोगों को भूकंप का एहसास हुआ. जिसके चलते काफी देर तक ऑफिस और घरों से निकलकर बाहर खड़े हो गए. कुछ देर में भूकंप के झटके बंद हो गए. इसके बाद लोग घर और ऑफिस में वापस लौटे.

भूकंप से ऐसे करें सुरक्षित

भूकंप आएं तो इमारतों से दूर खुली जगह में चले जाएं. घर के अंदर टेबल, बिस्तर या दरवाजों के नीचे और भीतरी दीवारों और सीढ़ियों के नीचे खुद को सुरक्षित कर लें. मगर शीशे के दरवाजे और खिड़कियों से दूर रहे. जल्दबाजी में खुद को नुकसान न पहुंचाएं. इसके साथ ही अफवाहों से बचे.

Also Read: बरेली में नेताजी बोले- अहिंसा नहीं क्रांति से मिलेगी आजादी…क्या लिखा था उस पत्र में जो हेलीकॉप्टर से फेंका?
इलेक्ट्रिक उपकरण के प्लग निकाल दें

भूकंप के दौरान टीवी, फ्रिज, बिजली के सभी उपकरण के प्लग निकाल देने चाहिए. इसके साथ ही पेड़- पौधे और बिजली, टेलीफोन के खंभों से भी दूर खड़ा होना चाहिए.

वाहन में रहें सुरक्षित

अगर, आप कार, या अन्य किसी वाहन में हैं, तो वाहन को सुरक्षित जगह पर खड़ा कर लें. वाहन में ही बैठे रहे.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें