23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में ट्रैफिक सिग्नल पुलिस और लोगों के लिए बना सिरदर्द, यहां आज से होगी ये नयी व्यवस्था

भागलपुर में ट्रैफिक सिग्नलों के लगने के बाद शहर में बढ़ी यातायात समस्याओं को लेकर भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने तिलकामांझी चौक पर एक नयी व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार एक साथ दो तरफ की सड़कों के सिग्नलों को वजह से चौक पर अत्याधिक लोड पड़ने से दर्जनों वाहन जाम में फंस जा रहे थे

भागलपुर में ट्रैफिक सिग्नलों के लगने के बाद शहर में बढ़ी यातायात समस्याओं को लेकर भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने तिलकामांझी चौक पर एक नयी व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार एक साथ दो तरफ की सड़कों के सिग्नलों को वजह से चौक पर एकाएक अत्याधिक लोड पड़ने से दर्जनों वाहन जाम में फंस जा रहे थे. इसका हल निकालते हुए ट्रैफिक पुलिस ने घूरन पीर बाबा चौक की ओर से तिलकामांझी चौक की ओर आने वाली टेंपो को तिलकामांझी चौक के उत्तर दिशा की ओर बने खान पट्टी के रास्ते से बरारी रोड की तरफ निकालने का निर्णय लिया है.

वाहनों का लोड होगा कम: यातायात प्रभारी

यातायात प्रभारी एसआइ ब्रजेश कुमार ने बताया कि एक तरफ इस व्यवस्था से चौक पर वाहनों को लोड कम होगा. वहीं कई बार देखा गया है कि टेंपो चालक बीच चौक पर ही अपने टेंपो को यात्रियों को चढ़ाते उतारते हैं. नयी व्यवस्था से इससे भी छुटकारा मिलेगा. प्रभारी ने बताया कि जिन इलाकों में सिग्नल की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग रही हैं उन चौक-चौराहों का आकलन किया जा रहा है. जाम न लगे इसके लिये कई विकल्पों की तलाश की जा रही है. तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा रास्ता डाइवर्ट करने संबंधी बोर्ड भी चौक पर लगाया गया है. मंगलवार से नयी व्यवस्था लागू की गई है. नगर निगम चौक की तरफ से बरारी जाने वाले तीन पहिया वाहनों को सुरखीकल मोड़ की तरफ डाइवर्ट किया गया है. उस होकर रिमझिम होटल होते हुए वाहन बरारी की तरफ जाएंगे. उन वाहनों को तिलकामांझी चौक पर नहीं आने दिया जाएगा.

कई जगहों पर रही जाम की स्थिति

ट्रैफिक सिग्नलों के लगने के बाद शहर के कई चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. मंगलवार को भी शहर के ट्रैफिक सिग्नल युवक अधिकांश चौराहों पर वाहनों की लंबी कतार और उसकी वजह से जाम लगा रहा है. जिसमें तिलकामांझी चौक, भीखनपुर गुमटी नंबर तीन, गुड़हट्टा चौक, आदमपुर चौक पर दिनभर रुक रुक कर वाहनों की लंबी कतार लग जाती. और लंबी कतार से बचने के लिये ओवरटेक करने वाले वाहन गलत साइड से अपने वाहनों को आगे ले जाने का प्रयास करते और इसी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें