भागलपुर में ठगी का एक मामला सामने आया है. देश की एक मशहूर बेकरी ब्रांड की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर हुई करीब 26 लाख रुपये की ठगी का मामला भागलपुर पुलिस जिला में प्रतिवेदित हुआ है. मामले को लेकर आदमपुर स्थित विवेकानंद पथ के रहने वाले डॉ विनय कृष्ण सिंह की पत्नी रेणु सिंह ने जोगसर थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. आवेदन में बताया है कि वह चर्चित बेकरी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहती थी जिसको लेकर उन्होंने कंपनी की एक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद उनके पास मेल के जरिये दिये गये निर्देशों के अनुसार 2 दिसंबर 2022 से लेकर 16 जनवरी 2023 तक पांच अलग अगल बैंक खातों में 11 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 25 लाख 96 हजार 180 रुपये ट्रांसफर किये.
अपराधियों ने कही निरीक्षण की बात
रेणु सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें बताया गया था कि इंजीनियरों की एक टीम आउटलेट के लिये चयन किये गये जगह का निरीक्षण करेगी और आउटलेट का स्ट्रक्चर तैयार करेगी. पर 16 जनवरी को आखिरी बार ट्रांजेक्शन किये जाने के बाद से ही जिस मोबाइल नंबर से उनकी बात कंपनी के कथित लोगों से हो रही थी उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. वह सोमवार को जोगसर थाना पहुंची. इसके बाद उन्होंने दिये गये बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर के धारकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया. जोगसर थानाध्यक्ष एसआइ रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आवश्यक कार्रवाई के लिये कई बैंक के प्रबंधकों और भागलपुर पुलिस की डीआइयू सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है. मामले में जल्द ही अपराधी पुलिस के हाथ आएंगे.