15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में चिकित्सक की पत्नी से बेकरी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी, अपराधियों ने 26 लाख डकारे

भागलपुर में ठगी का एक मामला सामने आया है. बेकरी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर हुई करीब 26 लाख रुपये की ठगी की गयी है. मामले को लेकर आदमपुर स्थित विवेकानंद पथ के रहने वाले डॉ विनय कृष्ण सिंह की पत्नी रेणु सिंह ने जोगसर थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है.

भागलपुर में ठगी का एक मामला सामने आया है. देश की एक मशहूर बेकरी ब्रांड की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर हुई करीब 26 लाख रुपये की ठगी का मामला भागलपुर पुलिस जिला में प्रतिवेदित हुआ है. मामले को लेकर आदमपुर स्थित विवेकानंद पथ के रहने वाले डॉ विनय कृष्ण सिंह की पत्नी रेणु सिंह ने जोगसर थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. आवेदन में बताया है कि वह चर्चित बेकरी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहती थी जिसको लेकर उन्होंने कंपनी की एक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद उनके पास मेल के जरिये दिये गये निर्देशों के अनुसार 2 दिसंबर 2022 से लेकर 16 जनवरी 2023 तक पांच अलग अगल बैंक खातों में 11 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 25 लाख 96 हजार 180 रुपये ट्रांसफर किये.

Also Read: बिहार में बिल्डरों पर बड़ी लगाम, तिमाही रिपोर्ट नहीं दी तो हर दिन पांच सौ से पचीस सौ रुपये तक लगेगा जुर्माना

अपराधियों ने कही निरीक्षण की बात

रेणु सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें बताया गया था कि इंजीनियरों की एक टीम आउटलेट के लिये चयन किये गये जगह का निरीक्षण करेगी और आउटलेट का स्ट्रक्चर तैयार करेगी. पर 16 जनवरी को आखिरी बार ट्रांजेक्शन किये जाने के बाद से ही जिस मोबाइल नंबर से उनकी बात कंपनी के कथित लोगों से हो रही थी उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. वह सोमवार को जोगसर थाना पहुंची. इसके बाद उन्होंने दिये गये बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर के धारकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया. जोगसर थानाध्यक्ष एसआइ रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आवश्यक कार्रवाई के लिये कई बैंक के प्रबंधकों और भागलपुर पुलिस की डीआइयू सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है. मामले में जल्द ही अपराधी पुलिस के हाथ आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें