17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNU में BBC की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल, सड़कों पर उतरे छात्र, थाना के बाहर भी प्रदर्शन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिल्ली के बसंत कुंज थाने में एक मामला दर्ज कराया है. जेएनयू के छात्रों का आरोप है कि परिसर में पथराव किया गया है. बता दें, कल यानी मंगलवार को पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का एलान किया था. जिसके बाद यह घटना सामने आयी है.

पीएम मोदी पर प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर बवाल हुआ. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेएनयू के छात्रों का आरोप है कि एबीवीपी की ओर से पथराव किया गया है. वहीं, जेएनयू के छात्रों ने वसंत कुंज पुलिस थाने की ओर मार्च किया, और थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. घटना को लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. 

जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने घटना को लेकर कहा कि मामले को लेकर हमने शिकायत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें आश्वासन भी दिया कि वे तत्काल प्रभाव से घटना की जांच करेंगे. जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हमने घटना में शामिल सभी व्यक्तियों के नाम और विवरण दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम विरोध प्रदर्शन वापस ले रहे हैं. हम जेएनयू प्रॉक्टर कार्यालय में भी घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराएंगे.

बिजली काटने का आरोप: बता दें, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों ने मंगलवार को पीएम मोदी पर बनी एक बीबीसी की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की घोषणा की थी. लेकिन तय कार्यक्रम पर वृतचित्र को नहीं दिखाया जा सका है. छात्रों का आरोप है कि स्क्रीनिंग से पहले छात्रसंघ कार्यालय में बिजली काट दी गई है. वहीं, डाक्यूमेंट्री देखने के लिए जेएनयूएसयू कार्यालय के बाहर जमा हुए छात्रों ने दावा किया कि जब वे डाक्यूमेंट्री अपने फोन पर देख रहे थे तो उन पर पत्थर फेंके गए.

जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं: वहीं, छात्रों के आरोपों और दावों पर जेएनयू प्रशासन की ओर से भी अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. इससे पहेल सोमवार को डाक्यूमेंट्री को लेकर जेएनयू ने कहा था कि छात्र संघ ने कार्यक्रम के लिए उसकी अनुमति नहीं ली थी, ऐसे में इसे रद्द किया जाना चाहिए. जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) में वाम समर्थित डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए), स्टूडेंट फेडेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के सदस्य शामिल हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें