14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ T20: आज रांची पहुंचेंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, टिकट खरीदने के लिए उमड़े फैंस

IND vs NZ T20: वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी. T20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. आज यानी 25 जनवरी को दोनों टीमें शाम चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचेंगी. टीमों के ठहरने का प्रबंध होटल रेडिशन ब्लू में किया गया है.

IND vs NZ T20 Ticket Sale: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत को तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 27 जनवरी को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेला जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को इंदौर में वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के अगले दिन बुधवार 25 जनवरी को दोनों टीमें शाम चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचेंगी. टीमों के ठहरने का प्रबंध होटल रेडिशन ब्लू में किया गया है. 26 जनवरी को दोनों टीमें अलग-अलग सत्र में (दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक) अभ्यास करेंगी. 27 जनवरी को शाम 7.30 बजे से जेएससीए स्टेडियम में मैच खेला जायेगा. सीरीज का दूसरा टी-20 मैच लखनऊ में 29 जनवरी और तीसरा मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा.

टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड

जेएससीए स्टेडियम में अब तक तीन टी-20 मुकाबले हुए हैं और तीनों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. 12 फरवरी 2016 को यहां भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 69 रन से जीत दर्ज की. सात अक्तूबर 2017 को भारत ने दूसरे टी-20 मैच में डकवर्थ-लुईस पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया. 19 नवंबर 2021 को भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था.

नहीं दिखेंगे रोहित, विराट व राहुल

रांची में होनेवाले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के शीर्ष क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं दिखेंगे. टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई हार्दिक पांड्या करेंगे.

Also Read: IND vs NZ 1st T20: जानें कबतक खरीद सकते हैं मैच के टिकट, देखें JSCA की तैयारी
लोकल ब्वॉय इशान किशन व स्टायलिश बल्लेबाज शुभमन गिल पर होगी नजर

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का भी होम ग्राउंड है. यह स्टेडियम इशान किशन के लिए लकी साबित हुआ है. इशान ने यहां नौ अक्तूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये एकदिवसीय मैच में 93 रनों की पारी खेली थी. शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होनेवाले टी-20 मैच में इशान के अलावा फार्म में चल रहे स्टायलिश बल्लेबाज शुभमन गिल पर भी नजरें रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें