शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इतिहास रच दिया है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि थियेटर्स के बाहर की भीड़ चीख-चीखकर बता रही है. एक तरफ जहां कुछ फैंस किंग खान की पोस्टर पर दुध चढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म देखने के बाद दर्शक हॉल के अंदर ही टीशर्ट खोलकर कुर्सियों पर चढ़कर डांस करते दिख रहे हैं. पहले शो के मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पूरे भारत में फिल्म के 300 से ज्यादा शो बढ़ा दिए हैं.
तरण आर्दश ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि, पठान फिल्म के पहले शो के लिए दर्शकों की ‘अभूतपूर्व’ प्रतिक्रिया के बाद प्रदर्शकों ने इस जासूसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रीन संख्या बढ़ाने का फैसला किया. दुनिया भर में 300 स्क्रीन जुड़ने के बाद अब इस फिल्म की कुल स्क्रीन संख्या 8000 से अधिक हो गई है. जिसके बाद सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ सबसे ज्यादा स्क्रीनों में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म बन गई. तरण आर्दश ने ट्वीट लिखा, ”फिल्म को भारत में 5,500 स्क्रीन और विदेशों में 2,500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.”
Blockbuster talk 🔥 pic.twitter.com/IEYLRaJWcs
— Pavan Kushi (@PavanKushi_) January 25, 2023
They said Star culture is gone, They didn't know #ShahRukhKhan was yet to come on-screen.@iamsrk savior of Bollywood.#Pathaan #PathaanReview pic.twitter.com/Fg75Aou2Ch
— JUST A FAN. (BRK) (@iamsrkfan_brk) January 25, 2023
आदित्य चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड जासूसी थ्रिलर फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है. इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम खलनायक के किरदार में हैं जो आतंकी समूह आउटफिट एक्स के साथ मिलकर भारत को कमजोर करने के लिए हमला करना चाहता है. फिल्म में शाहरुख खान इसी हमले को रोकते हैं. ‘पठान’ के साथ शाहरुख चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.
Also Read: Pathaan Movie Review: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, पढ़ें रिव्यू
फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों मुताबिक, मंगलवार तक फिल्म ‘पठान’ के लिए सुबह 6 बजे और 7 बजे जैसे शो तक के लिए सभी शो बुक हो चुके हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में साथी जासूस टाइगर के रूप में सलमान खान भी गेस्ट रोल में हैं. अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 45 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ये फिल्म सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी. (भाषा इनपुट के साथ)