Jharkhand News: आजादी के अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में नयी दिल्ली में ‘आदि शौर्य-पर्व पराक्रम का’ का आयोजन हुआ. इस दौरान जनजातीय नृत्य भी पेश किये गये. सशस्त्र बलों के शानदार प्रदर्शन और झारखंड के कलाकर समेत रंग-बिरंगे परिधानों से सजे विभिन्न राज्यों के 20 आदिवासी नृत्य समूहों द्वारा आदिवासी नृत्य पेश कर सबका मनमोह लिया.
ईचागढ़ के प्रभात महतो की टीम ने पेश किये नृत्य
नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत ईचागढ़ के चौंगा निवासी प्रभात महतो की टीम ने आदिवासी नृत्य पेश कर कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत अन्य अतिथियों का भी मनमोह लिया. इस मौके पर विभिन्न राज्यों के 20 आदिवासी नृत्य समूहों में शामिल 1000 से अधिक आदिवासी कलाकारों ने अपने पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया.
केंद्र सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए कई कार्य कर रही है
इस मौके पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए कई कार्य सक्रिय रूप से कर रही है. कहा कि ऐसे समारोह आयोजित कर आदिवासी संस्कृति और विरासत की झलक देश के लोगों को देखने को मिल रही है. कहा कि जनजातीय समुदाय के लोग भारत पर्व में भी भाग लेंगे और अद्वितीय जनजातीय संस्कृति तथा विरासत को प्रदर्शित करेंगे.
झारखंड समेत अन्य राज्यों के कलाकारों ने पेश किये नृत्य
इस कार्यक्रम में झारखंड के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिमी बंगाल समेत अन्य राज्यों के जनजातीय नृत्य मंडलों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति पेश की. इस दौरान पश्चिमी बंगाल के पुरुलिया छऊ नृत्य के कलाकारों ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध किया. पद्मश्री और प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर ने अपनी मोहक एवं सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रक्षा मंत्रालय, भारतीय तटरक्षक बल के गणमान्य व्यक्तियों और जनजातीय कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस विशेष अवसर की शोभा बढ़ाई. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत अन्य अतिथि शामिल हुए.