बहुत जल्द बिहार के बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने लगेगी. बुधवार को रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर रंजन श्रीवास्तव के निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिल गयी. इससे पहले बनमनखी से बिहारीगंज तक रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया.
विद्युतीकरण कार्यों का किया गया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान इंजीनियर ने यात्री सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया. बनमनखी से बिहारीगंज तक रोड क्रासिंग, रेलवे प्लेटफॉर्म पर बने फुटब्रिज के नीचे से गुजर रही विद्युतीकरण के वायर की ऊंचाई. फुटब्रिज व लाईन के बीच की दूरी की मापदंड के अनुसार जांच की. सड़क मार्ग रेलवे फाटक से गुजर रही विद्युतीकरण की लाईन का बारीकी से अवलोकन किया. फाटक से गुजरने वाले वाहनों व विद्युतीकरण लाईन की ऊंचाई मापदंड के अनुरूप है या नहीं इसकी जांच की.
सुरक्षा संबंधी दिए निर्देश
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने बनमनखी से बिहारीगंज स्टेशन तक विद्युतीकरण कार्य का गहन रूप से निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी कई निर्देश दिए. बनमनखी से बिहारीगंज तक जगह-जगह रूककर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान कुछ तकनीकी खामियों को भी दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने बनमनखी स्टेशन पर उतरकर विद्युतीकरण कार्यों का जायजा लिया.
Also Read: Bihar : IPS विनय कुमार सहित 19 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक, गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान
60 किमी प्रति घंटा के रफ्तार चली इलेक्ट्री इंजन
रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण क्रम में एडीआरएम जेके सिंह ने बताया कि कुछ खामियां रह गई है. वो शीघ्र दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बनमनखी से मधेपुरा तक 60 किमी प्रति घंटा के रफ्तार इलेक्ट्रीक इंजन चली. जांच टीम ने कहा निरीक्षण का सफल रहा और एप्रूवल मिल गया है. संभावना है कि बहुत जल्द बनमनखी से बिहारीगंज के लिए इलेक्ट्रिक इंजन दोड़ना शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा अब विद्युत इंजन पटरियों पर गति के साथ दौड़ेगी और इस इलाके में भी विकास की गति बढ़ेगी. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक चंद्रकिशोर यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर निरंजन कुमार, सहायक निरीक्षक मोहम्मद अब्बास सहित कई अधिकारी मौजूद थे.