Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में श्रीरामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य बुरी तरह से फंस चुके हैं. इस बीच सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम की पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ टिप्पणी कर दी. स्वामी प्रसाद ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को कहा कि वह दिमाग से दिवालिया हैं.
बता दें कि रामचिरतमानस पर की गई अपनी टिप्पणी पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है. मैं अपनी बात पर कायम हूं और आगे भी कायम रहूंगा. संत महंतों को धर्म आचार्यों को, बड़े-बड़े पुजारी पंडों को अगर गाली नहीं अच्छी लगती है, तो हम को कैसे गाली अच्छी लगेगी.
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे नाराज नहीं हैं. अगर वह मुझे नाराज होते तो मुझसे कुछ कहते. सपा नेता ने आगे कहा पंडे, पुजारियों को इस बात का डर सता रहा है कि अगर मेरे कहने पर दलित और पिछड़े एक हो गए तो लोग मंदिर आना बंद कर देंगे, जिससे चढ़ावा और पेट पूजा बंद हो जाएगी. उनका धंधा पूरी तरह से ठप हो जाएगा.
आपको बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बुरी तरह से फंस चुके हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ के ऐशबाग के शिवेंद्र मिश्रा ने हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कराया है. स्वामी प्रसाद मौर्य पर हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 295 ए ,298, 504, 505(2),153A में दर्ज हुई है.