17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना महावीर मंदिर में आज सरस्वती के एक हजार नामों का होगा हवन, जानें कब तक है पूजा का शुभ मुहूर्त

Basant Panchami 2023: माघ शुक्ल पंचमी मे माता के उपासक ज्ञान के साथ खुद को प्रबुद्ध करने एवं अज्ञानता को दूर करने के लिए मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करेंगे. महावीर मंदिर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जायेगा.

पटना. गुरवार को माघ शुक्ल पंचमी में 19 वर्ष बाद गणतंत दिवस व सरस्वती पूजा एक साथ मनायी जायेगी. वहीं, उतरभाद्र नक्षत्र तथा शिव योग का युग्म संयोग बन रहा है. माघ शुक्ल पंचमी मे माता के उपासक ज्ञान के साथ खुद को प्रबुद्ध करने एवं अज्ञानता को दूर करने के लिए मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करेंगे. आचार्य राकेश झा ने बताया कि सरस्वती पूजा के दिन शिव योग, साध्य योग, सिद्ध योग, रवियोग व सर्वार्थ सिद्धि योग का अतिशुभकारी महासंयोग बन रहा है. ऐसे मे पुण्यकारी संयोग मे बागेश्वरी माता की वंदना से अपार कृपा बरसेगी. बसंत पंचमी के दिन मंत्र दीक्षा, नवजात शिशुओं का अक्षरारंभ, नये रिश्ते का आरंभ, विद्यारंभ व नयी कला का शुरआत करना शुभ रहेगा.

महावीर मंदिर में आज सरस्वती के एक हजार नामों का हवन होगा

वसंत पंचमी के दिन गुरुवार को महावीर मंदिर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जायेगा. महावीर मंदिर की पत्रिका धर्मयण के संपादक पंडित भवनाथ झा ने बताया कि गुरुवार की सुबह नौ बजे मंदिर के दक्षिण पूर्व भाग स्थित सरस्वती की प्रतिमा के सामने पूजा शुरू होगी.

28 तक गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक

सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार से 28 जनवरी तक गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक रहेगी. इसे लेकर सदर एसडीओ शरीकांत कुंडलिक खांडेकर ने धारा-144 लागू करते हुए नावों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.

Also Read: बिहार में कल होगी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना, प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे करीगर
गणतंत दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर हॉस्टल और स्कल तैयार

पटना विश्वविद्यालय के कई हॉस्टलों में भी गणतंत्र दिवस के साथ सरस्वती पूजा की तैयारी की गयी है. विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी सुबह 9:30 बजे तिरंगा फहरायेंगे. यह कार्यक्रम पटना कॉलेज मैदान में होगा.

सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त

पंचमी तिथि के अनुसार: प्रात्र: 06.40 बजे से शाम 04:30 बजे तक.

शुभ योग मुहूर्त: सुबह 06:40 बजे से 07:58 बजे तक.

चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: सुबह 10:41 बजे से शाम 02:45 बजे तक.

अभिजित मुहूर्त: 11:40 बजे से दोपहर 12:24 बजे तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें