15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा, 12 झांकियों का होगा प्रदर्शन, जानें कार्यक्रम की टाइमलाइन

Bihar Republic Day 2023: पटना के गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह होगा. इसमें राज्यपाल नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. निगरानी के लिए 38 कैमरे लगाये गये हैं. समारोह में लोगों को झोला व बैग ले जाने पर रोक है.

पटना. 74वें गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह होगा. इसमें राज्यपाल सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. दो साल बाद इस समारोह में आम लोग भाग ले सकेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसके लिए 58 जगहों पर 111 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए क्यूआरटी के जवानों की तैनाती की गयी है. निगरानी के लिए 38 कैमरे लगाये गये हैं. समारोह में लोगों को झोला व बैग ले जाने पर रोक है. सभी आमंत्रित अतिथियों को सुबह 08:30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेना है.

12 झांकियों का होगा प्रदर्शन

  • – उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान:उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गयेकदम.

  • -मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग: शराबंदी

  • – महिला एवं बाल विकास निगम: कामकाजी महिलाओं के लिए ”पालनाघर” .

  • – पंचायती राज विभाग: सशक्त पंचायत, समृद्ध गांव

  • – जल संसाधन विभाग: गंगा जल आपूर्ति योजना

  • – कृषि निदेशालय: कृषि यंत्र बैंक

  • – कला, संस्कृति एवं युवा विभाग: खेल रहा है बिहार, खिल रहा है बिहार.

  • – पर्यटन निदेशालय: ओढ़नी डैम, बांका.

  • – श्रम संसाधन विभाग: आर्थिक हल, युवाओं को बल.

  • – निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का कार्यालय:अग्नि से सुरक्षा, जान-माल की रक्षा.

  • – जीविका: उद्यमिता से आत्मनिर्भरता

  • – बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्: ‘अपनी तो पाठशाला-मस्ती की पाठशाला’

कार्यक्रम का टाइमलाइन

  • – 8:45 बजे- मुख्यमंत्री का आगमन.

  • – 8:47 बजे- राज्यपाल का आगमन व स्वागत.

  • – 8.51 बजे- राष्ट्रीय सलामी.

  • – 8:52 बजे- राज्यपाल का परेड का निरीक्षण

  • – 9:00 बजे- राज्यपाल द्वारा झंडोतोलन, राष्ट्रीय सलामी व राष्ट्रीय धुन.

  • – 9:02 बजे- राज्यपाल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी.

  • – 9:19 बजे- राज्यपाल द्वारा नकद पुरस्कार, शौर्य व प्रशंसा पत्र का वितरण.

  • – 9:35 बजे- राज्यपाल का अभिभाषण.

  • – 9:47 बजे- परेड का समापन.

  • -9:47 बजे- झांकियों का प्रदर्शन.

  • -10:21 बजे- राष्ट्रीय धुन व राज्यपाल का राजभवन के लिए प्रस्थान.

  • 10:22 बजे- मुख्यमंत्री का अपने आवास के लिए प्रस्थान.

Also Read: Bihar Republic Day 2023 Live Updates: पटना के गांधी मैदान में आज नौ बजे राज्यपाल करेंगे झंडोत्तोलन
अलग-अलग गेट से प्रवेश

  • राज्यपास-सीएम : गेट संख्या 01

  • वीआइपी : गेट संख्या 10

  • मीडिया कर्मी : गेट संख्या नौ

  • आम लोग : प्रवेश गेट संख्या चार, छह व सात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें