पटना. आज हम लोग अपना 74वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं. गणतंत्र का मतलब है ‘गण का तंत्र’ अर्थात देश, समाज और परिवार के प्रति हम अपने दायित्यों का पालन पूरी निष्ठा एवं अनुशासन के दायरे में रहकर करें. क्योकि नियमों के पालन में ही गणतंत्र की खूबसूरती झालकती है. यही वजह है कि हम पूरे सम्मान और निष्ठा के साथ सविधान के प्रावधानों को सहर्ष स्वीकार करते हैं. 74वें गणतंत दिवस पर गुरुवार को गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर राज्यपाल ने सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया. दो साल बाद इस समारोह में आम लोगों को भाग लेने का मौका मिला. वहीं, नीतीश कुमार ने CM हॉउस पर झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उन्होंने देश और राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
पटना के गांधी मैदान में गणत्रंत दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. इस कड़ी में जो इस समारोह की सबसे बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक इस समारोह में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार पूछताछ में जुटी है.
बिहार विधानसभा और परिषद् में विस अध्यक्ष ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को गणत्रंत दिवस की बधाई दी.
आज पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया. वहीं RJD प्रदेश ऑफिस में जगदांनद ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उनके पार्टी के कई और नेता भी मौजूद रहे.
पटना. गणतंत्र दिवस 2023 पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और तिंरगे को सलामी दी. सीएम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है. उन्होंने तमाम देशवासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
पटना. सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान से पटना सिटी तक फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में सिटी एसपी और डीएसपी टाउन के अलावा गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, बहादुरपुर, सुल्तानगंज, आलमगंज थाना समेत अन्य थानों की पुलिस थी. इस दौरान हॉस्लो में भी जांच अभियान चलाया.
-
8:45 बजे: मुख्यमंत्री का आगमन.
-
8:47 बजे: राज्पाल का आगमन व स्वागत.
-
8.51 बजे: राष्ट्रीय सलामी.
-
8:52 बजे: राज्पाल का परेड का निरीक्षण
-
9:00 बजे: राज्पाल द्वारा झंडोत्तोलन, राष्ट्रीय सलामी व राष्ट्रीय धुन.
-
9:02 बजे: राज्पाल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी.
-
9:19 बजे: राज्पाल द्वारा नकद पुरस्कार, शौर्य व प्रसंशा पत्र का वितरण.
-
9:35 बजे: राज्पाल का अभिभाषण.
-
9:47 बजे: परेड का समापन.
-
9:47 बजे: झांकियों का प्रदर्शन.
-
10:21बजे: राष्ट्रीय धुन व राज्पाल का राजभवन के लिए प्रस्थान.
-
10:22 बजे : मुख्यमंत्री का अपने आवास के लिए प्रस्थान.