15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी संग जल्द ही उमराह करने जाएंगी सबा इब्राहिम, कहा- बस पोसपोर्ट मिल जाए…फिर होगी तैयारियां, VIDEO

फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम इन-दिनों अपने पति संग मुंबई आई हुई है. अब लेटेस्ट ब्लॉग में सबा को पासपोर्ट ऑफिस के बाहर देखा गया. कपल काफी खुश हैं, क्योंकि जैसे ही ये काम होगा, दोनों उमराह करने जाएंगे. बता दें कि सनी और सबा हाल ही में अजमेर शरीफ गए थे, जहां दोनों ने चादर चढ़ाकर दुआ मांगी.

टीवी के फेमस एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और बिग बॉस विजेता दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. यूट्यब के जरिए वह अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है. अपनी लाइफ की हर छोटी से बड़ी अपडेट वीडियो के जरिए वह दर्शकों के साथ शेयर करती है. इन-दिनों सबा अपने पति सनी के साथ अम्मी से मिलने मुंबई आई हैं. यहां उन्होंने अपने भाई और भाभी के साथ शाहरुख खान की फिल्म पठान देखी. अब लेटेस्ट ब्लॉग में सबा और सनी को पासपोर्ट बनाने के लिए ऑफिस गए. काम पूरा होने के बाद सबा ने बताया कि जितनी जल्दी मेरा पासपोर्ट आएगा, उतनी जल्दी मैं सनी के साथ उमराह करने जाऊंगी. बाद में ये कपल एक शॉप का उद्धाटन करने पहुंचे. ब्लॉग में सबा अम्मी के साथ सनी के लिए खाना बनाती भी दिखाई दी. बता दें कि सबा ने सनी संग निकाह के बाद ही कहा था कि दोनों तब तक हनीमून पर नहीं जाएंगे, जब तक वह मक्का मदीना जाकर उमराह न कर लें.

Saba Ibrahim, sister of TV’s famous actor Shoaib Ibrahim and sister-in-law of Bigg Boss winner Deepika Kakkar, remains very active on social media. She is often connected with her fans through YouTube. She shares every small and big update of her life with the audience through videos. These days Saba has come to Mumbai with her husband Sunny to meet Ammi. Here he watched Shah Rukh Khan’s film Pathan with his brother and sister-in-law. Now in the latest blog, Saba and Sunny went to the office to make passports. After the work was completed, Saba told that the sooner my passport comes, the sooner I will go for Umrah with Sunny. Later this couple came to inaugurate a shop. Saba was also seen cooking food for Sunny along with Ammi in the blog. Please tell that Saba had said only after marriage with Sunny that both of them will not go on honeymoon until they go to Mecca and Medina and perform Umrah.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें